Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, विरोधियों को दिया करारा जवाब, कहा- 'राम राज्य का...'
Ram Mandir News: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री पहुंच गए हैं. इस समारोह में करीब सात हजार मेहमानों के आने की संभावना है.
Ram Mandir: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा की विधि विधान से पूजा थोड़ी देर में शुरू हो जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी भी इस समारोह में हिस्स लेने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं. इससे पहले मेहमानों का अयोध्या पहुंचना लगातार जारी है. इस क्रम में बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री भी अयोध्या पहुंच गए हैं. वहां उन्होंने मीडिया से बात करते हुए प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर बयान दिया है.
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, 'आज भारत के लिए गौरव का दिवस है, भारत आज नया आयाम लिख रहा है. धर्म विरोधियों की ठटरी बढ़ गई है. राम राज्य का प्रारंभ हो गया है. हमारे हनुमान जी खूब नाच रहे हैं. रामजी के महोत्सव पर हम भी बहुत प्रसन्न हैं. आपको भी धन्यवाद और संपूर्ण विश्व को शुभकामनाएं.'
राष्ट्र की असीम जागृत चेतना का द्योतक- उपराष्ट्रपति
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने समारोह में शामिल होने से पहले कहा, '22 जनवरी का यह दिन हमारी सभ्यता के इतिहास में 'दिव्यता के साथ साक्षात्कार' के क्षण के रूप में परिभाषित रहेगा. आज श्री राम जन्मभूमि अयोध्या की ऐतिहासिक नगरी में आयोजित, युगांतरकारी भव्य राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के शुभ अवसर की हार्दिक शुभकामनाएं. हर्ष और उल्लास से सराबोर यह अवसर देश के गौरव के प्रति राष्ट्र की असीम जागृत चेतना का द्योतक है.'
रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को भारतीय सभ्यता में इतिहास का महत्वपूर्ण अवसर बताते हुए धनखड़ ने यह भी कहा, "22 जनवरी का यह दिन, हमारी सभ्यता के इतिहास में 'दिव्यता के साथ साक्षात्कार' के क्षण के रूप में परिभाषित रहेगा. आज के दिन प्रभु श्री राम के क्षमा, सत्यनिष्ठा, पराक्रम, शालीनता, दया और करुणा जैसे सद्गुणों को अपने जीवन में अपनाने का संकल्प लें जिससे हमारे चतुर्दिक शांति, सौहार्द, शुचिता, शुभता और विद्वत्ता का प्रकाश फैले."
बता दें कि इस समारोह के लिए राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को निमंत्रण दिया गया है. पीएम नरेंद्र मोदी समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच गए हैं.