Ram Mandir Inauguration Guest: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शायद 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल नहीं होंगी. मुख्यमंत्री ने इस आशय की कोई घोषणा नहीं की है, लेकिन तृणमूल कांग्रेस के प्रवक्ता कुणाल घोष ने बुधवार को एक बयान देकर न केवल मुख्यमंत्री, बल्कि पार्टी के किसी भी नेता के मंदिर उद्घाटन समारोह में शामिल होने की संभावना से इनकार कर दिया है.


कुणाल घोस से जब पूछा गया कि क्या मुख्यमंत्री 22 जनवरी को अयोध्‍या में होने वाले कार्यक्रम में जाएंगी. तब उन्होंने कहा, 'मंदिर उद्घाटन में उनके शामिल होने का सवाल ही नहीं उठता.' मंगलवार को मार्क्‍सवादी कम्‍युनिस्‍ट पार्टी पोलित ब्यूरो ने एक बयान जारी कर घोषणा की थी कि पार्टी के महासचिव सीताराम येचुरी उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल नहीं होंगे.


UP Politics: लखनऊ में BJP की बैठक में बनी ये रणनीति, हर कार्यकर्ता को काम देने की तैयारी, भूपेंद्र चौधरी ने दी ये जानकारी


श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट का किया धन्यवाद
बयान में कहा गया था, “माकपा महासचिव कॉमरेड सीताराम येचुरी को अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन में शामिल होने का निमंत्रण मिला है. पार्टी की नीति धार्मिक मान्यताओं का सम्मान करना और प्रत्येक व्यक्ति के अपने विश्‍वास को आगे बढ़ाने के अधिकारों की रक्षा करना रही है. पिछले हफ्ते कांग्रेस पार्टी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर के अभिषेक समारोह के निमंत्रण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को धन्यवाद दिया.


हालांकि अभी पार्टी के ओर से स्पष्ट नहीं किया गया है कि प्राण प्रतिष्ठा समारोह में कांग्रेस के ओर से मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी में कौन जाएगा. जबकि इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने बीजेपी द्वारा निर्धारित एजेंडे में न फंसने का दबाव बनना शुरू कर दिया है. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने बुधवार को राम मंदिर के अभिषेक समारोह में कांग्रेस पार्टी के शामिल होने की संभावना पर पूछे गए सवाल को टाल दिया.


लालू यादव के शामिल होने की संभावना नहीं
जबकि समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा है कि अगर उन्हें राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण मिलता है तो वो जरूर जाएंगे. इसके अलावा कुछ मीडिया रिपोर्टस में कहा गया है कि आरजेडी प्रमुख लालू यादव और नीतीश कुमार भी इस समारोह में शामिल नहीं होंगे. जबकि दूसरे ओर उद्धव ठाकरे न्योता नहीं मिलने पर पार्टी के ओर से नाराजगी जताई गई है. 


राकांपा के अध्यक्ष शरद पवार ने बुधवार को कहा कि उन्हें अगले महीने अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के लिए आमंत्रित नहीं किया गया है. बता दें कि राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी को किया जाएगा, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 6,000 से अधिक लोगों के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने की उम्मीद है.