Ram Mandir Inauguration: राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले देशभर में उत्साह का माहौल है. धर्मनगरी हरिद्वार के बाजारों में रौनक अलग ही दिखाई दे रही है. हरिद्वार के कनखल चौक बाजार,ज्वालापुर के बाजारों में भव्य साज सजावट की गई है. इसके साथ ही यहां के तमाम मठ मंदिरों को भी सजाया गया है, जहां देखो वहां रंग बिरंगी लाइट, फूल और गुब्बारों से बाजार सजे दिखाई दे रहे हैं. चारों तरफ बिजली की लड़ियां लगी हुई हैं, जिससे यहां का नजारा दिवाली जैसा हो गया है.


प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर स्थानीय व्यापारियों में भी काफी उत्साह देखा जा राह है. भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा को लेकर बाजारों में व्यापारियों के चेहरे भी खुशी से खिल गए हैं और स्थानीय निवासी बाजारों में जाकर भगवान श्री राम से जुड़ी वस्तुएं खूब खरीद रहे हैं. इससे व्यापारियों का व्यापार भी अच्छा चल रहा है. स्थानीय निवासियों और खरीदारी करने वालों का कहना है भगवान राम अपने घर स्थापित होने जा रहे हैं इसी को लेकर राम भक्तों में काफी उत्साह है और हम लोग बाजारों में खरीदारी कर रहे हैं.


हरिद्वार के बाजारों को फूलों से सजाया गया


वहीं हरिद्वार के बाजार भी दुल्हन की तरह सजे हुए हैं और ऐसा लग रहा है जैसे हम लोग दोबारा से दिवाली मना रहे हों. इसके साथ ही समाजसेवी और धार्मिक संगठनों की तरफ से शोभायात्रा निकाली जा रही है, जगह-जगह भजन संध्या आयोजित हो रही है. खास जगहों पर भगवान राम के सेल्फी प्वाइंट लगाए गए हैं और लोग भगवान राम के साथ सेल्फी लेते दिखाई दे रहे हैं. दरअसल उत्तर प्रदेश की अयोध्या नगरी में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्टी की भव्य समारोह होनी है. जिसको लेकर पूरे देश में उत्सव का माहौल है. 


प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खरीदारों से गुलजार हुआ बाजार


प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में जश्न का माहौल है. ऐसे में हरिद्वार नगरी को दुल्हन की तरह सजाया गया है. बाजारों में अलग रौनक देखने को मिल रही है, तो वही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले लोग खरीदारी भी खूब कर रहे हैं. जिससे व्यपारी काफी खुश है. व्यापारियों का कहना है कि राम मंदिर उद्घाटन को लेकर हमारा व्यापार काफी बेहतर चल रहा है. लोग बाजारों में आकर जमकर खरीदारी भी कर रहे हैं. ऐसे में हरिद्वार के बाजारों में एक अलग ही रौनक दिख रही है. तो वहीं बाजार में लगे रंग बिरंगी लाइट और फूल बाजार की रौनक में चार चांद लगाने का काम कर रहे हैं.   


ये भी पढ़ें: Ram Mandir Inauguration: महज इतने सेकंड का है रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का शुभ मुहूर्त, सामने आया बड़ा अपडेट