Ramlala Pran Pratishtha: रामलला के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर हर किसी में उत्साह का माहौल है. हरिद्वार में से एक ऐसी तस्वीरें सामने आई हैं जो सामाजिक सौहार्द्र की मिशाल पेश कर रही है. जिले के रूडकी क्षेत्र के भगवानपुर नगर पंचायत में चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक राष्ट्रीय मुस्लिम मंच ने एक पदयात्रा का आयोजन किया जिसमें मुस्लिम समाज के लोगों ने बढ चढ़कर हिस्सा लिया. यह यात्रा 22 जनवरी को होने वाली अयोध्या में भगवान श्री राम की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा के सम्मान में निकाली गई थी. इस यात्रा में मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग शामिल हुए और जय श्री राम के नारों से यात्रा की शुरुआत की गई.


यात्रा के दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने श्री राम के सम्मान में मुस्लिम मैदान में के नारे लगाते हुए चुड़ियाला तिराहे से शिशु मंदिर तक पदयात्रा निकाली. इस दौरान मुस्लिम समाज के कई बड़े संभ्रांत लोग भी शामिल रहे सभी का कहना था कि हम भी  राम के वंशज हैं और सभी की प्रभु श्री राम में आस्था होनी चाहिए. इस यात्रा में आरएसएस मुस्लिम मंच के कई नेता भी शामिल रहें. 


घरों में दीप जलाकर मनाएंगे दिवाली
मुस्लिम समाज के लोगो ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों से अनुरोध किया है कि 22 जनवरी को प्रभु श्री राम की प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष्य में हर घर में दीप जलाकर इस पर्व को दीपावली के रूप में मनाया जाना चाहिए. इस लिए मुस्लिम समाज के लोग भी अपने घरों में दिया जलाएंगे और आने वाली 27 तारीख को उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के सहारनपुर से बड़ी संख्या में मुस्लिम अयोध्या जायेंगे. आज इसी क्रम मे भगवानपुर में भी पदयात्रा निकालकर मुस्लिम समाज के लोगो ने प्रेम और भाईचारे का संदेश दिया है और कहा कि हम सभी श्री राम के सम्मान में अपने हिंदू भाइयों के साथ कांधे से कंधा मिलाकर उनके साथ खड़े है.


'श्री राम हमारे भी पूर्वज हैं'
श्री राम हमारे भी पूर्वज हैं और अपने बड़ों का सम्मान करना यह हमारी संस्कृति रही है हम लोग 22 जनवरी को होने वाली प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर अपने घरों में दिए जलाकर अपने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बात का मन रखेंगे साथ ही हम इसी महीने अयोध्या जाकर श्री राम मंदिर के दर्शन भी करेंगे.


ये भी पढ़ें: UP News: यूपी में मिशन 80 को पूरा करने में जुटी बीजेपी, रणनीति को सियासी धार देने वाराणसी में बड़ी बैठक संपन्न