Ramlala Pran Pratishtha News: अयोध्या (Ayodhya) में भव्य राम मंदिर (Ram Mandir) में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा (Pran Pratishtha) कार्यक्रम के लिए जोरों-शोरों से तैयारियां की जा रही हैं. इस समारोह को बेहद भव्य बनाने की तैयारी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के हाथों भगवान की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इस अवसर पर देश के तमाम वीवीआईपी मेहमानों को न्योता भेजा गया है. ऐसे में उनकी सुरक्षा को लेकर भी बड़े स्तर पर तैयारी की जा रही है. 


ट्रस्ट के मुताबिक इस समारोह में चाहे कोई आम इंसान हो या खास किसी को भी आसानी से एंट्री नहीं मिलेगी. ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्रा के मुताबिक कार्यक्रम में जिन मेहमानों को न्योता दिया जाएगा. उन्हें न्योते के साथ एक लिंक भी साझा किया जाएगा. इस लिंक पर क्लिक करने के बाद ये पंजीकृत हो जाएगा और फिर एक बार कोड आएगा. इसी बार कोड के आधार पर समारोह में मेहमानों को एंट्री मिलेगी. 


इन वीवीआईपी मेहमानों को भेजा निमंत्रण


भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए 4000 संतों समेत उद्योग, खेल, कला, साहित्य समेत अलग-अलग क्षेत्र से जुड़ी वीवीआईपी हस्तियों को निमंत्रण भेजा गया है. इनमें आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत, फिल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार और क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर व विराट कोहली जैसे नाम शामिल हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से करीब 7 हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. इसके अलावा भी 25  हजार मेहमानों के रुकने की व्यवस्था की गई है. 


आखिरी दौर में तैयारियां 


राम मंदिर में भगवान रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम की तैयारियां आखिरी दौर में पहुंच गई है. गर्भगह के भूतल का निर्माण कार्य लगभग हो चुका है. इसके अलावा अयोध्या में तीन जगह भगवान राम के बाल स्वरूप की प्रतिमाएं बन रही हैं. ये प्रतिमा 4.3 इंच की होगी. अभी इन मूर्तियों की फिनिशिंग का काम चल रहा है. प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए यज्ञशाला का निर्माण भी शुरू हो गया है. 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी.


UP Politics: 'CM योगी और PM मोदी को रात में गुलदस्ता देते हैं अखिलेश यादव'- ओम प्रकाश राजभर का चौंकाने वाला दावा