Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में होने वाले प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में पूरे विश्व के कलाकार पूरे जोश के साथ अयोध्या जाना चाहते हैं. जानकारी के मुताबिक उत्तर प्रदेश के झांसी के मऊरानीपुर का भी एक ग्रुप अयोध्या में होने वाले इस कार्यक्रम में अपनी प्रस्तुति देने वाला है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन बुंदेलखंड के कलाकारों को भी ले जाने की तैयारी चल रही है. उत्तर प्रदेश सरकार का संस्कृति विभाग झांसी के कलाकारों को बुंदेली भजन प्रस्तुत करने के लिए अयोध्या ले जाने की तैयारी में है और इसके लिए कलाकारों ने रिहर्सल भी शुरू कर दिया है.
झांसी जनपद के मऊरानीपुर क्षेत्र के रहने वाले लोक कलाकार और गायक रामाधीन आर्य बताते हैं कि वे अपने दल के साथ अयोध्या में 22 जनवरी को बुंदेली भाषा में भजन प्रस्तुत करेंगे. संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश से उनके पास प्रस्ताव के लिए फोन किया था और इस प्रस्ताव को उन्होंने पूरे खुशी के साथ स्वीकार करते हुए अपनी टीम के साथ तैयारी शुरू कर दी है. अयोध्या में 22 तारीख के कार्यक्रम में बुंदेली भाषा में भी रामधुन बजाएंगे.
कार्यक्रम में प्रस्तुति देंगे रामधीन
जानकारी के मुताबिक इस दल में 15 सदस्य हैं और दल के सभी सदस्य 22 जनवरी के कार्यक्रम को लेकर उल्लास में हैं. कलाकारों ने इस प्रस्ताव के बाद कहा कि यह एक ऐतिहासिक दिन होगा जब हम अयोध्या में भगवान के भजन प्रस्तुत कर रहे होंगे. हम वहां बुंदेली भाषा में भगवान के भजन प्रस्तुत करेंगे. दल के सभी सदस्य तैयारी में जुटे हैं. बुंदेली राम भक्तों के साथ ही पूरे विश्व के अलग-अलग कोनों से राम भक्त 22 तारीख को रामधुन बजाने के लिए ललाईत हैं.
बता दें कि अयोध्या स्थित राम मंदिर में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में अब कुछ दिन बाकी रह गए हैं. 22 जनवरी को होने वाले समारोह के लिए पूरे देश में तैयारी चल रही है. इसके साथ ही 22 जनवरी को होने वाले समारोह को लेकर कलाकारों में भी उत्साह है. कलाकार अयोध्या में कार्यक्रम की प्रस्तुति देने के लिए जोरों से तैयारी कर रहे हैं. ऐसे में मऊरानीपुर के रामाधीन आर्य का दल अयोध्या जाने की तैयारी कर रहा है. रामधीन पंद्रह सदस्यीय दल के साथ अयोध्या में कार्यक्रम की प्रस्तुति देंगे.
ये भी पढ़ें: