Ram Mandir News: राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों को लेकर निमंत्रण भेजा जा रहा है. कुछ विपक्षी दलों के नेताओं को भी समारोह में बुलाया जा रहा है. लेकिन इस बीच कन्नौज से बीजेपी सांसद सुब्रत पाठक ने समाजवादी पार्टी को नहीं बुलाने की मांग की है. उन्होंने कहा है कि समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चला कर निर्मम हत्या कराई थी, उसके लिए उन्होंने आज तक माफी नहीं मांगी है. 


सुब्रत पाठक ने सोशल मीडिया के एक्स पर लिखा, 'नमस्कार, जैसा कि हम सब जानते हैं 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसमें देश के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय नरेन्द्र मोदी जी से ले कर देश विदेश के लोग आगमन करने वाले हैं. ये हमारे देश के लिए गर्व की बात है. लेकिन हम ये भी जानते हैं कि कुछ राजनीतिक दल नहीं चाहते थे कि राम मंदिर बने.'


बीजेपी सांसद ने आगे लिखा, 'ख़ास कर समाजवादी पार्टी , आपको याद ही होगा किस तरह समाजवादी पार्टी ने राम भक्तों पर गोली चला कर निर्मम हत्या कराई थी, उसके लिए उन्होंने आज तक माफ़ी नहीं माँगी है. मैं बस श्रीराम मंदिर ट्रस्ट से अनुरोध करता हूँ कि आप हर सनातनी चाहे वो किसी भी राजनीतिक दल से हों, उन्हें बुलाएँ, मगर राम भक्तों की हत्यारी समाजवादी पार्टी को ना बुलाएँ.'



Ram Mandir Inauguration: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए किसी को नहीं दें चंदा, VHP ने इन अफवाहों का किया खंडन


सीएम योगी का अयोध्या दौरा
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अयोध्या पहुंचे और राम जन्मभूमि पर बन रहे भव्य मंदिर और भगवान रामलला के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर चल रही तैयारियों का जायजा लिया. उन्होंने यहां पहुंचने पर सबसे पहले हनुमानगढ़ी के दर्शन-पूजन किए. संकट मोचन हनुमान के दर्शन कर मुख्यमंत्री आदित्यनाथ ने सुखी-स्वस्थ उत्तर प्रदेश की कामना की. 


इसके बाद मुख्यमंत्री ने रामलला (भगवान राम के बाल स्वरूप)के दर्शन, आरती व परिक्रमा की. एक सरकारी बयान के मुताबिक मुख्यमंत्री ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति का भी जायजा लिया. रामलला के दर्शन के उपरांत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राम मंदिर निर्माण की प्रगति की समीक्षा की. यहां श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट से जुड़े लोगों ने मुख्यमंत्री को निर्माण से जुड़ी जानकारी दी.