Ram Mandir Inauguration: पीएम मोदी के भावुक संदेश पर डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की पहली प्रतिक्रिया, अब रखी ये मांग
Ram Mandir News: उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के भावुक संदेश पर विपक्षी गठबंधन से कहा है कि करोड़ों रामभक्तों का अपमान नहीं करें.
Ram Mandir Pran Pratishtha: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 22 जनवरी को अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले शुक्रवार से 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ किया. साथ ही उन्होंने कहा कि जो अनुभव उन्हें हो रहा है वैसा अनुभव उन्हें जीवन में पहले कभी नहीं हुआ. उन्होंने कहा, ‘‘मैं भावुक हूं, भाव-विह्वल हूं. मैं पहली बार जीवन में इस तरह के मनोभाव से गुजर रहा हूं.’’ इसपर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य की प्रतिक्रिया आई है.
केशव प्रसाद मौर्य ने अपने सोशल मीडिया के एक्स अकाउंट पर लिखा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की श्रीराम और भारत भक्ति को कांग्रेस/इंडी गठबंधन राजनीतिक चश्मे से देखना बंद करे! यह करोड़ों रामभक्तों का अपमान है. 11 दिवसीय अनुष्ठान का संकल्प श्रीरामलला के प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी के लिए रखने पर मोदी जी का सभी सनातनी स्वागत करते हैं.'
वर्षों तक एक संकल्प की तरह
प्रधानमंत्री ने कहा कि जिस स्वप्न को अनेक पीढ़ियों ने वर्षों तक एक संकल्प की तरह अपने हृदय में जिया, उन्हें उसे साकार होते हुए देखने का सौभाग्य मिला है. पीएम मोदी ने एक ऑडियो संदेश में कहा कि उनके अंतर्मन की यह भाव यात्रा अभिव्यक्ति की नहीं बल्कि अनुभूति का अवसर है. उन्होंने कहा कि वह चाहते हुए भी इसकी गहनता, व्यापकता और तीव्रता को शब्दों में बांध नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि यह उनका सौभाग्य है कि वह इस पवित्र पल के साक्षी बनेंगे.
प्रधानमंत्री ने कहा कि यह सभी भारतीयों और भगवान राम के भक्तों के लिए पवित्र अवसर है और हर कोई 22 जनवरी को उस ऐतिहासिक क्षण का इंतजार कर रहा है जब भगवान राम की प्रतिमा अयोध्या में स्थापित की जाएगी जिसे भक्त उनका जन्म स्थान मानते हैं. पीएम मोदी ने कहा कि प्रभु ने उन्हें ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के दौरान सभी भारतीयों का प्रतिनिधित्व करने का निमित्त बनाया है और वह इसे ध्यान में रखते हुए 11 दिन का विशेष अनुष्ठान आरंभ कर रहे हैं.