Ramlala Pran Pratishtha Invitation: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए मुरादाबाद के प्रसिद्ध शिक्षाविद और तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश जैन को भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र की ओर से निमंत्रण पत्र मिला है और उन्हें प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने का आग्रह किया गया है.
राम मंदिर के उद्घाटन का निमंत्रण पत्र पाकर तीर्थंकर महावीर विश्वविद्यालय के चांसलर सुरेश जैन का कहना है की यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि भगवान श्री राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में 22 जनवरी 2024 को मुझे उपस्थित रहने का मौका मिलेगा. यह मेरे लिए और सभी मुरादाबादवासियों के लिए गौरव की बात है. मैं भगवान राम के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने श्रद्धापूर्वक जाऊंगा.
निमंत्रण पत्र मिलने पर दिया धन्यवाद
सुरेश जैन ने कहा, 500 साल के बाद यह अवसर हमें प्राप्त हो रहा है की हम भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को अपनी नज़रों से देखेंगे, यह हमारी आने वाली पीढ़ी के लिए भी बहुत गर्व की बात होगी. निमंत्रण भेजने के लिए मैं श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के सभी माननीय पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं.
देशभर के चार हज़ार संतों को निमंत्रण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट देशभर से विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित कर रहा है. निमंत्रण पत्र देश के 6000 से ज्यादा विशिष्ट अतिथियों को भेजा गया है. इनमें 4000 संत और 2200 अन्य मेहमान हैं. साथ ही छह दर्शनों (प्राचीन विद्यालयों) के शंकराचार्य और लगभग 150 साधु-संत भी प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहेंगे इसके अलावा सर संघ संचालक मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, महंत नृत्य गोपाल दास आदि शामिल रहेंगे.
अयोध्या में 22 जनवरी को राम मंदिर में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. इसके बाद ये मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. माना जा रहा है कि इस दौरान अयोध्या में बड़ी संख्या में लोग आएंगे. ऐसे में पहले से ही बड़े स्तर पर तैयारियां की गई हैं.