Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के समारोह की भव्य तैयारी पूरी हो चुकी है. प्राण प्रतिष्ठा में हिस्सा लेने वाले मेहमानों का रविवार से ही पहुंचना जारी है. रविवार को ही समारोह में हिस्सा लेने के लिए करीब पांच सौ मेहमान पहुंच चुके थे. वहीं मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू और बीजेपी नेता अपर्णा यादव भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह में हिस्सा लेने के लिए निकल चुकी हैं. उन्होंने वीडियो साझा करते हुए सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी दी.


अपर्णा यादव ने सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो अयोध्या के लिए निकलते वक्त साझा किया है. रवाना होने से पहले उन्होंने गाड़ी में बैठने के बाद कहा, 'जय श्रीराम, मैं अयोध्या जा रही हूं. आज मेरे लिए जीवन का बहुत बड़ा दिन है. आशा करती हूं कि सभी के जीवन में भगवान श्रीराम आशीर्वाद दें कि हमारा देश विकास करे. हृदय से पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देना चाहती हूं, जिन्होंने बहुत ही सुंदर और बहुत ही अच्छा एक मंदिर जो हम सब भारतीयों की आस्था का प्रतिक है उसको बनाने का एक बहुत बड़ा प्रण लिया है.'



Ram Mandir Inauguration: प्राण प्रतिष्ठा से पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने गुरुओं को किया याद, शेयर की ये तस्वीर


84 सेकेंड का मुहूर्त
अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर उत्सव का माहौल है. इसमें हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी सुबह करीब 10.25 बजे अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे. उसके बाद सुबह 10.55 बजे पीएम मोदी राम मंदिर पहुंचेंगे. जहां 84 सेकेंड के मूल मुहूर्त में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी. इस समारोह की भव्य तैयारी हो चुकी है. इसमें हिस्सा लेने के लिए करीब पांच सौ से ज्यादा मेहमान रविवार को ही अयोध्या पहुंच चुके हैं. 


अयोध्या आने वाले मेहमानों के चार्टर्ड प्लेन की पार्किंग के लिए 5 राज्यों के 15 एयरपोर्टस को पार्किंग जोन बनाया गया है. वहीं समारोह में हिस्सा लेने आ रहे मेहमानों का सीएम योगी आदित्यनाथ ने स्वागत करते हुए कहा,  'श्री रामलला के नवीन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा के पुण्य अवसर के साक्षी बनने आ रहे सभी अतिथि महानुभावों का सप्तपुरियों में श्रेष्ठ, मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम की प्राकट्यभूमि श्री अयोध्या धाम में हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन है. जय सियाराम.'