Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर तैयारियां जोरों पर चल रही है. इस कड़ी में यूपी पुलिस ने भी अपनी तैयारी जारी रखी हैं. यूपी पुलिस ने चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था के बंदोबस्त के लिए पूरी तरीके से तैयारियों में जुट गई है. यूपी पुलिस अलग-अलग बैठक कर तैयारी कर रही है. यूपी पुलिस के डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने आदेश जारी कर 22 जनवरी और 26 जनवरी की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को मोबाइल फोन ना इस्तेमाल करने के निर्देश दिए हैं.

 

डीजी लॉ एंड आर्डर प्रशांत कुमार ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि रामलीला के प्राण प्रतिष्ठा की ड्यूटी में तैनात पुलिसकर्मी स्मार्टफोन मोबाइल नहीं चलाने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि मोबाइल चलाते हुए कई बार लापरवाही की जाती है, जिससे सतर्कता बरतने में चूक हो जाती है.

 

स्मार्ट फोन नहीं इस्तेमाल कर सकेंगे पुलिसकर्मी

अयोध्या की सुरक्षा की दृष्टिगत और सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए यूपी पुलिस ने कमर कस ली है. इस दिन अयोध्या में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम दिग्गज हस्तियां मौजूद रहेंगी, ऐसे में सुरक्षा में कोई चूक को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इसी को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. यहीं नहीं पुलिस कर्मियों को इस दौरान स्मार्ट फोन न इस्तेमाल करने की हिदायत दी गई है. आदेश के मुताबिक अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में लगे पुलिस कर्मी स्मार्ट फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे.

 

डीजी लॉ एंड ऑर्डर ने इसके साथ ही पूरे प्रदेश के जिलों के कप्तान और पुलिस कमिश्नरों को भी आदेश जारी करते हुए कहा कि गणतंत्र दिवस पर भी पुलिसकर्मियों को मोबाइल इस्तेमाल नहीं करने का निर्देश दिया गया है. प्रशांत कुमार ने अधिकारियों को कहा कि वह अपने अधीनस्थ पुलिसकर्मियों को इस बात के लिए निर्देशित कर दें कि वह ड्यूटी के दौरान दिए गए आदेशों का सख्ती से पालन करें.