Ayodhya News: अयोध्या में आगामी 22 जनवरी को राम मंदिर (Ram Mandir) के प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है. समारोह के लिए हर स्तर पर तैयारी हो रही है. करीब 4 हजार से ज्यादा लोगों को समारोह का निमंत्रण दिया जा चुका है. लेकिन उस दिन देश विदेश से करीब 8 हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की संभावना है. इसके लिए प्रशासन हर व्यवस्था कर रहा है.


अयोध्या में 40 चार्टर्ड प्लेन उतारने की अनुमति मांगी गई है. 22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में देश विदेश से मेहमान आएंगे. संभावना जताई जा रही है कि अयोध्या में 8 हजार से ज्यादा मेहमानों के आने की संभावना है. इस वजह से देश-विदेश से 40 से अधिक VVIP अपने प्लेन से आना चाहते हैं. अपने प्लेन से अयोध्या आने के लिए अनुमति मांगी है. इसके लिए प्रशासन हर स्तर पर तैयारी में लग गया है.


UP Politics: कांग्रेस और सपा में फिर शुरू हुई जुबानी जंग, अब अखिलेश यादव ने किया पलटवार, जानिए क्या कहा


बढ़ती जा रही है संख्या
21 और 22 जनवरी को चार्टर्ड प्लेन के अयोध्या आने की अनुमति मांगी गई है. समारोह में आने वाले VVIP मेहमानों की अनुमति मांगने का क्रम थम नहीं रहा है. समारोह में आने वाले VVIP मेहमान लगातार प्लेन उतारने की अनुमति मांग रहे हैं. जल्दी ही प्लेन उतारने की मांगी गई अनुमति पर फैसला हो सकता है. इस सप्ताह के अंत तक प्रशासन समारोह के लिए पूरी तैयारी कर लेगा.


बता दें कि अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम नजदीक आ रहा है. राम मंदिर तक श्रद्धालुओं की सुगम पहुंच के लिए बनाए जा रहे विभिन्न पथों के निर्माण में तेजी दिख रही है. इन्हें अब अंतिम रूप देने के लिए दिन-रात काम हो रहा है. 


इसी कड़ी में राष्ट्रीय राजमार्ग नंबर 27 से मोहबरा व टेढ़ी बाजार होते हुए राम मंदिर तक बनाए जा रहे फोर लेन का कार्य भी तेजी से पूरा किया जा रहा है. विभागीय अधिकारियों का मानना है कि प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से पूर्व फोरलेन का निर्माण पूरा हो जाएगा.