Ram Mandir Inauguration: हाथरस से अयोध्या आए रामभक्तों के इत्र से महक गई राम नगरी, सड़कों पर बनाई रंगोली, की ये मांग
हाथरस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि 84 कोसी की परिक्रमा लगाकर जल राज और चंदन भी लाया गया है. हर मठ मंदिर की परिक्रमा करके लाया गया है आज श्री राम और कृष्णा को मिला दिया जाएगा.
Ram Mandir News: राम लला लंबे समय के बाद अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में विराजमान होने वाले हैं ऐसे में हर कोई उनका अपने तरीके से स्वागत करना चाहता है. हाथरस से आए 100 से अधिक राम भक्तों ने शनिवार को जय श्री राम का उद्घोष करते हुए अयोध्या की सड़कों पर स्प्रे मशीन से इत्र का छिड़काव किया जिसकी खुशबू से अयोध्या की सड़के महक उठी. इन राम भक्तों की लालसा है कि उनके इसी इत्र से भगवान राम लला की सेवा की जाए और प्राण प्रतिष्ठा के दिन भी उनके इत्र का श्री राम जन्मभूमि मंदिर में छिड़काव किया जाए. इसीलिए उन्होंने हाथरस का बना हुआ मशहूर इत्र चंदन और ब्रज की राज श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट को समर्पित किया.
शनिवार को हाथरस से राम भक्तों का जत्था अयोध्या पहुंचा 100 से अधिक की संख्या में पहुंचे इन लोगों ने स्प्रे मशीन से अयोध्या की सड़कों पर इत्र का छिड़काव कर पूरी अयोध्या को महका दिया. इस दल का नेतृत्व हाथरस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष भाजपा नेता आशीष शर्मा कर रहे थे इन लोगों ने अयोध्या के कई चौराहों पर रंगोली सजाई और स्प्रे मशीन से सड़कों पर इत्र का छिड़काव किया. अयोध्या पहुंचे इन लोगों की इच्छा है कि जब श्री राम अपने नवनिर्मित भव्य मंदिर में विराजमान हो तब हाथरस के उनके इसी इत्र से उनका शृंगार किया जाए.
हाथरस के पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आशीष शर्मा ने कहा कि सवा महीने व्रत 84 कोसी की परिक्रमा लगाकर जल राज और चंदन भी लाया गया है. हर मठ मंदिर की परिक्रमा करके लाया गया है आज श्री राम और कृष्णा को मिला दिया जाएगा.
Basti News: गजब है यूपी का बिजली विभाग! एक पंखा और तीन बल्ब फिर भी 58 लाख का आया मजदूर का बिल
अर्क निचोड़ कर जैविक रूप से तैयार किया गया इत्र
उन्होंने कहा कि हमारा हाथरस गुलाब की खेती करता है और इत्र हमारे यहां बनता है उसका अर्क निचोड़ कर जैविक रूप से तैयार किया गया है. पिछले 6 महीने से रामलला को समर्पित करने जा रहे हैं इत्र की वर्षा भी अयोध्या में करेंगे इत्र इतना है हमारे यहां की बता नहीं सकते हजारों वर्ष तक उनकी सेवा में प्रयोग होता रहेगा.
विहिप मीडिया प्रभारी अवध प्रांत शरद शर्मा ने इस संदर्भ में कहा कि राम लला के चरणों में लोग भिन्न-भिन्न प्रकार से अपना समर्पण कर रहे हैं इसके जरिए लोग अपने श्रद्धा समर्पण करते हैं आज हाथरस के बंधु यहां पर आए यह भगवान श्री राम को समर्पित किया जाएगा यह अपने साथ कुछ रज भी लेकर आए हैं श्री राम मंदिर ट्रस्ट के जो महासचिव हैं चंपत राय उन्होंने इसको स्वीकार किया है और इसको रामलला के मंदिर में पंहुचाएंगे.