Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को लेकर दुनियाभर के राम भक्तों में उत्सव का माहौल है. हर कोई अपने-अपने खास तरीके से भगवान राम के लिए भक्ति जाहिर कर रहा है. कोई भक्त अपने सिर पर राम मंदिर का मॉडल लेकर घूम रहा है, तो कोई घर-घर जाकर लोगों से 22 जनवरी को दीप जलाकर प्रभु का स्वागत करने का आग्रह कर रहा है.


राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर पूरे देश में भक्ति भावना चरम पर है. हर कोई इस शुभ अवसर पर मंदिर पहुंचना चाहता है. प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर का कपाट भक्तों के लिए खोल दिया जाएगा. इस ऐतिहासिक दृश्य के साक्षी बनने के लिए देश विदेश के कई लोग अयोध्या की ओर अभी से ही रूख कर रहे हैं. ऐसे में एक राम भक्त ने बेगूसराय से अयोध्या के लिए साइकिल से यात्रा शुरू की है. 


नंगे पांव साइकिल से जा रहे अयोध्या


उनका लक्ष्य है कि वह 22 जनवरी को श्रीराम मंदिर के उद्धाटन समारोह में शामिल हों. नंगे पांव साइकिल से अयोध्या तक के सफर पर निकले राम भक्त मनीष कुमार ने कहा कि भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान होने जा रहे हैं. इस ऐतिहासिक दृश्य को देखना हर हिंदू, राम भक्त का एक सपना है. इसीलिए वह अपने घर से अयोध्या साइकिल से जा रहे हैं. 


"मोदी-योगी मेरे लिए राम लक्ष्मण के समान"


अपनी यात्रा के बाबत उन्होंने बताया कि वह लगभग 400 किलोमीटर की यात्रा पूरी कर अयोध्या पहुंचेंगे. बेगूसराय से अयोध्या जाते समय आजमगढ़ पहुंचने पर उन्होंने कहा कि अपनी यात्रा के दौरान वह केवल फल व पानी ही ग्रहण कर रहे हैं. उनका संकल्प है कि रामलला के दर्शन के उपरांत ही वह नमक ग्रहण करेंगे और साथ-साथ यह भी कहा कि उनके लिए मोदी राम हैं, तो योगी लक्ष्मण के समान हैं. 


ये भी पढ़ें- 


Ram Mandir Inauguration: सोने की परत चढ़ा 500 किलो का नगाड़ा पहुंचा अयोध्या, दूर-दूर तक सुनाई देगी आवाज