Ayodhya News: राम लला प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के लिए इन लोगों के मिल रहा है आमंत्रण, चंपत राय ने दी पूरी जानकारी
UP News: राम जन्मभूमि ट्रस्ट की ओर से राम मंदिर उद्घाटन के लिए देश भर में आमंत्रण भेजा जा रहा है.इस कार्यक्रम में कारसेवकों के परिवार वालों को बुलाया जाएगा. अतिथियों के ठहरने के लिए व्यवस्थाएं की गई.
Ayodhya News: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर के उद्घाटन (Ram Mandir Inauguration) की तैयारियां जोरशोर के साथ शुरु हो गई है. श्रीराम जन्मभूमि ट्रस्ट प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में पूरी तरह से जुटा हुआ है. मंदिर ट्रस्ट की ओर से देशभर में आमंत्रण भेजना का सिलसिला शुरु हो गया है. 22 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर का उद्घाटन करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम में शामिल होने वाले साधु-संतो के रुकने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं.
देशभर के साधु-संतो को भेजा आमंत्रण
श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि राम जन्मभूमि में जिन कारसेवकों ने अपने जान दी है. उनके परिवार के लोगों को उद्घाटन समारोह बुलाने के लिए प्रयास किया जा रहा है. इसके अलावा समाज जीवन का हर क्षेत्र यानी कि खेल जगत, कला जगत, कवि, लेखक, साहित्यकार, अनुसूचित जनजाति, घुमंतु जाति, पुलिस और सेना के अधिकारी, देश के कुछ राजदूत, साथ ही ऐसे भी लोगों को बुलाने का लक्ष्य रखा गया है.
4 हजार लोगों के शामिल होने का अनुमान
चंपत राय ने आगे कहा कि जिन्हें भारत सरकार ने पद्म पुरस्कार से सम्मानित किया है. उनका नाम आमंत्रण सूची शामिल किया गया है. उन्होंने कहा भारत के सभी राज्य, हर भाषाएं, प्रत्येक जिला और हिंदुस्तान में पूजा की जितनी परंपराएँ हैं उन सब परंपराओं के संत-महात्मा आएं और ये कार्यक्रम संतों का बने. हम प्रयास कर रहे हैं कि चार हज़ार साधू अवश्य आएं.राम जन्मभूमि ट्र्स्ट की ओर से देशभर के 7000 से अधिक लोगों को आमंत्रण पत्र भेजा जा रहा है. उनके हफ्तों तक उनके ठहरने और खाने की व्यवस्था की जा रही है.
ट्रस्ट ने राम भक्तों से की ये अपील
राम मंदिर ट्रस्ट की ओर से चंपत राय ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि जिन्हें आमंत्रण नहीं मिला है. वे उद्घाटन समारोह में न आएं बल्कि घरों में बने मंदिरों में पूजा पाठ करें. इसके अलावा प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम अपने घरों में टीवी पर देखें. उन्होंने अपीली की है कि उद्घाटन वाले दिन लोग अपने घरों में दीप जलाकर प्रभु श्रीराम स्वागत करें.
ये भी पढे़ं: UP News: गन्ना किसानों के लिए खुशखबरी, इस काम के लिए मिलेगा 85 फीसदी अनुदान, वर्ल्ड बैंक की पहल