Ramlala Pran Pratishta: अयोध्या में होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. लंबे समय के इंतजार के बाद 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा शुभ संयोग में होने वाली है. रामनगरी अयोध्या में बने भव्य राम मंदिर के गर्भगृह में होने वाली रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के दोपहर 12 बजकर 29 मिनट 8 सेकंड से लेकर 12 बजकर 30 मिनट 32 सेकंड तक यानी सिर्फ 84 सेकंड का शुभ मुहूर्त है.


वहीं प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर राम मंदिर में होने वाले पूजन में नित्य पूजन हवन पारायण, देवप्रबोधन, प्रतिष्ठापूर्वकृत्य, देवप्राण प्रतिष्ठा, महापूजा, आरती, प्रासादोत्सर्ग, उत्तरांगकर्म, पूर्णाहुति, आचार्य को गोदान, कर्मेश्वरार्पणम, ब्राह्मणभोजन, प्रैषात्मक पुण्याहवाचन, ब्राह्मण दक्षिणा दानादि संकल्प, आशीर्वाद, कर्मसमाप्ति है.


अयोध्या की श्री राम जन्मभूमि मंदिर अनुष्ठान यज्ञशाला में कांची कामकोटि पीठम के पूज्य जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री विजयेंद्र सरस्वती जी महाराज ने आज पधारकर प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के निमित्त अपनी शुभकामनाएं अर्पित कीं. वहीं रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अति विशिष्ट अतिथियों को श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ओर से प्राण प्रतिष्ठा के बाद महाप्रसाद दिया जाएगा.


वहीं अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि पर होने वाली प्राण प्रतिष्ठा समारोह में 22 जनवरी को सुबह 10 बजे से 'मंगल ध्वनि' का भव्य वादन होगा. इस कार्यक्रम के लिए 50 से अधिक मनोरम वाद्ययंत्र विभिन्न राज्यों से है, जिनकी अवाज लगभग 2 घंटे तक राम मंदिर परिसर में गूंजेगी. अयोध्या के यतीन्द्र मिश्र इस भव्य मंगल वादन के परिकल्पनाकार और संयोजक हैं.


वहीं राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले रामनगरी अयोध्या की गलियों में लोक नृत्यों की धूम है. इसके साथ ही अयोध्या नगरी की गलियां फूलों तथा रोशनी के साथ भगवा ध्वज से सजी हुई हैं जो लोगों का मन मोह रही हैं. इसके अलावा रामनगरी अयोध्या के मंदिर और सड़कें भी गुलजार हैं.


Ram Mandir Opening: प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आने वाले अतिथियों को मिलेगा ये खास प्रसाद, जानें- क्या है इसके अंदर