Ayodhya Ram Mandir Consecration Ceremony: उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बन रहे राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह अगले साल 22 जनवरी को आयोजित किया जाएगा. इसके लिए देशभर में निमंत्रण भेजा जा रहा है. समारोह के लिए देश और दुनिया के करीब 7 हजार मेहमानों को निमंत्रण दिया गया है. सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण मिला था.
इसके अलावा बीजेपी के दिग्गज नेता भी इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और उमा भारती समेत कई बड़े नेताओं को कार्यक्रम में आने के लिए निमंत्रण भेजा गया है। इनके अलावा अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, आशा भोंसले, रतन टाटा, मुकेश अंबानी और गौतम अडानी को निमंत्रण भेजा जा चुका है. वहीं क्रिकेट के दिग्गज सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली को भी समारोह के लिए निमंत्रण भेजा गया है.
3 हजार VVIP मेहमानों को निमंत्रण
सूत्रों की मानें तो समारोह में करीब 3,000 वीवीआईपी लोगों को विशेष तौर पर निमंत्रण भेजा गया है. ट्रस्ट ने इस समारोह में मशहूर टीवी सीरियल रामायण के उन कलाकारों को भी आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने भगवान श्रीराम और माता सीता की भूमिका निभाई थी. अभिनेता अरुण गोविल और दीपिका चिखलिया भी समारोह में शिरकत करेंगी. सूत्रों की मानें तो वीएचपी ने कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को भी निमंत्रण दिया है.
इस समारोह के लिए निमंत्रण पोस्ट और व्हाट्सएप के जरिए भेजा गया है. कई बड़े संतों, शंक्रराचार्य, धार्मिक नेताओं, नौकरशाहों, रिटायर्ड आर्मी अफसर, वरिष्ठ वकील, कई वैज्ञानिक, कवि, संगीतकार और पदम पुरस्कार विजेताओं को निमंत्रण भेजा गया है. आंदोलन के दौरान मरे कारसेवकों के 50 परिवारों को निमंत्रण भेजा जा चुका है. इन सभी मेहमानों के लिए यहां भोजन समेत अन्य व्यवस्थाएं की जा रही हैं.