Ramlala Pran Pratishtha: अयोध्या में प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले उत्सव का माहौल है. इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए मेहमानों का पहुंचना जारी है. वहीं प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव का रिएक्शन आया है. सपा प्रमुख ने अपना रिएक्शन सोशल मीडिया के एक्स प्लेटफॉर्म पर दिया है. उन्होंने इसके साथ एक वीडियो भी साझा किया है.
सपा प्रमुख ने प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'उस पावन हृदय में बसते हैं ‘सियाराम’, जो करता रीति-नीति-मर्यादा का मान.' अखिलेश यादव को भी प्राण प्रतिष्ठा समारोह का निमंत्रण मिला है. हालांकि सपा प्रमुख इस समारोह में हिस्सा लेने के लिए नहीं जा रहे हैं. उन्होंने कहा है कि वो प्राण प्रतिष्ठा के बाद पूरे परिवार के साथ राम मंदिर का दर्शन करने जाएंगे.
कांग्रेस नेता का रिएक्शन
जबकि कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कहा, 'सदियों के “संघर्ष” और हज़ारों महापुरुषों के त्याग “तपस्या” और “बलिदान” का परिणाम है के आज हम श्री राम जन्म भूमि के मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के साक्षी बनेंगे, सनातन की सत्ता और राम राज्य की पुनर्स्थापना की बधाई, जय श्री राम.'
इससे पहले सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'श्री अयोध्या धाम स्थित प्रभु श्रीराम जन्मभूमि मंदिर में श्री रामलला के नवीन विग्रह के प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में देश-दुनिया से पधार रहे पूज्य संतों व धर्माचार्यों का हार्दिक स्वागत-अभिनंदन. श्री अयोध्या धाम में आपकी गरिमामयी उपस्थिति 'रामराज्य' के प्रति हमारी प्रतिबद्धता को और अधिक मजबूती प्रदान करेगी.'
पीएम मोदी का स्वागत
उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का स्वागत करते हुए कहा, 'जय सियाराम, प्रभु श्री राम और माता सीता के चरण रज से पावन हुई धरा श्री अयोध्या धाम में, 'नए भारत' में सांस्कृतिक पुनर्जागरण के शिल्पी, देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी का हार्दिक स्वागत एवं अभिनंदन.'
उन्होंने कहा, 'श्री अयोध्या धाम में श्रीराम जन्मभूमि पर आज हो रही प्रभु श्री रामलला के नूतन विग्रह की प्राण-प्रतिष्ठा से पीढ़ियों का संघर्ष एवं सदियों का संकल्प पूर्ण हुआ है. इस अवसर पर युगपुरुष ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ जी महाराज और राष्ट्रसंत ब्रह्मलीन महंत अवेद्यनाथ जी महाराज के प्रति भावपूर्ण श्रद्धांजलि है.'