Ram Mandir Opening: 'विपक्ष न्योते के लिए नहीं गिड़गिड़ा रहा..', चंपत राय पर क्यों भड़के सपा नेता? लगाए गंभीर आरोप
Ram Mandir Inauguration: सपा नेता पवन पांडे ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर तीखा हमला किया और उनपर अहंकारी होने का आरोप लगाया.
![Ram Mandir Opening: 'विपक्ष न्योते के लिए नहीं गिड़गिड़ा रहा..', चंपत राय पर क्यों भड़के सपा नेता? लगाए गंभीर आरोप Ram Mandir Inauguration sp leader pawan paddy said opposition is not pleading for invitation ann Ram Mandir Opening: 'विपक्ष न्योते के लिए नहीं गिड़गिड़ा रहा..', चंपत राय पर क्यों भड़के सपा नेता? लगाए गंभीर आरोप](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/12/29/f893c1f1f8d01dbc2abaeece4c4d8c651703836015538369_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ram Mandir Pran Pratishtha: समाजवादी पार्टी ने श्री राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर बड़ा हमला बोला है. सपा प्रवक्ता और पूर्व मंत्री तेज नारायण पांडे उर्फ पवन पांडे ने बाक़ायदा प्रेस कांफ्रेंस कर चंपत राय पर निशाना साधा और उन पर संतों-महंतों व शंकराचार्य के अपमान का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनमें अहंकार आ गया है कोई विपक्ष का नेता उनसे न्योते के लिए गिड़गिड़ा नहीं रहा है.
सपा नेता पवन पांडे ने ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय पर निशाना साधते हुए कहा कि, "चंपत जी अहंकारी हैं.. विपक्ष का कौन सा नेता इनके आगे या उनके पैरों में गिड़गिड़ा रहा था कि हमें निमंत्रण दे दो और क्या राम मंदिर या अयोध्या के किसी भी मंदिर में जाने के लिए चंपत राय जी से टिकट लेना पड़ेगा. क्या वो मंदिर में प्रवेश के लिए टिकट लगाकर बैठे हैं. क्या 22 जनवरी को ही प्रभु श्रीराम मिलेंगे, उसके बाद नहीं. बाद में एक आम आदमी रामलला के दर्शन नहीं कर सकता. वो अपने सर्टिफिकेट को अपनी जेब में ही रखे."
चंपत राय पर जमकर बरसे सपा नेता
सपा नेता ने सवाल करते हुए कहा, "चंपत राय श्रीराम मंदिर को अपने पैसे से बनवा रहे हैं, क्या सभी ने इसमें समर्पण नहीं किया है. किसी ने खुल कर दिया है किसी ने गुपचुप तौर पर दिया है. हमारी पार्टी के भी बहुत सारे लोगों ने दिया है. कांग्रेस पार्टी के लोगों ने दिया है, प्रभु श्री राम हमारे लिए श्रद्धा का विषय है देवी देवता हैं, वह राजनीति का विषय नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर इतना ही है तो फिर रामनवमी के दिन क्यों नहीं प्राण प्रतिष्ठा कर रहे, क्योंकि तब आचार संहिता लग जाएगी. और भगवान राम का भाजपाईकरण नहीं हो पाता."
शंकराचार्य का अपमान करने का आरोप
सपा नेता कहा, "चंपत राय को इतना अहंकार हो गया है वो पूज्य शंकराचार्य के संतों के उनके आदर्श से उनके सम्मान के साथ खिलवाड़ कर रहे है. सम्मान के खिलाफ बोल रहे है उनमें इतना अहंकार भर गया है कि उन्हें अपमानित किया जा रहा है. सुनने में आ रहा है कि शंकराचार्य जनों ने मना कर दिया है. बहुत लोग कह रहे हैं कि अब हम आएंगे ही नहीं आप अपमानित करके बुलाएंगे. अगर प्रधानमंत्री का प्रोटोकॉल है तो हमारे शंकराचार्य और पूज्य संतों महंतों का भी प्रोटोकॉल है उसका पूरा पालन होना चाहिए.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)