UP 22 January Holiday: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने 22 जनवरी को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा की है. योगी सरकार ने यह फैसला अयोध्या में होने वाले रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम को देखते हुए लिया है. इसके लिए योगी सरकार ने आदेश भी जारी कर दिया है. इससे पहले केंद्र सरकार ने भी 22 जनवरी को केंद्र सरकार के कार्यालयों के लिए आधे दिन की छुट्टी की घोषणा की थी.
यूपी सरकार की तरफ से जारी हुए प्रेस नोट में बताया गया है कि अयोध्या में 22 जनवरी को राम जन्म भूमि परिसर में बने मंदिर में प्रभु श्रीराम की प्राण प्रतिष्ठा का आयोजन सुनिश्चित हुआ है. इस वजह से निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट एक्ट 1881 के अधीन 22 जनवरी को उत्तर प्रदेश में सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाता है. अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर यूपी के अलावा कई राज्यों में सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है. जहां महाराष्ट्र, चंडीगढ़ व पुडुचेरी में पूरे दिन का अवकाश रहेगा तो राजस्थान में 22 जनवरी को आधे दिन के सार्वजनिक अवकाश की घोषणा हुई है. इसके अलावा मध्य प्रदेश में भी 22 जनवरी को सरकारी कार्यालयों में आधे दिन का अवकाश रहेगा.
इसके साथ ही दिल्ली में भी 22 जनवरी को आधे दिन का अवकाश रहेगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल के प्रस्ताव को एलजी विनय कुमार सक्सेना ने मंजूरी दे दी. वहीं राम मंदिर के उद्घाटन को लेकर जामिया मिलिया इस्लामिया भी 22 जनवरी को आधे दिन बंद रहेगा. राम मंदिर के उद्घाटन के कार्यक्रम में राजनेता, अभिनेता, खेल सितारे और उद्योगपति सहित कई हस्तियां आएंगी. रामलला के स्वागत के लिए इस समय अयोध्या नगरी पूरी तरह से सजी हुई है और चारों तरफ जय श्री राम और सीता राम के जयकारे सुनाई देते हैं. अयोध्या की सड़कें और फ्लाइओवर लाइटों से सजे हुए हैं.