Ram Mandir: अयोध्या में रामपथ-धर्मपथ पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, श्रद्धालुओं को मिलेगी गोल्फ कार्ट की सुविधा
Ram Mandir Pran Pratishtha: अयोध्या में राम मंदिर के उद्घाटन के बाद बड़ी संख्या में पर्यटकों-श्रद्धालुओं के राम नगरी पहुंचने की संभावना है. जिसे देखते हुए प्रशासन भी पुख्ता तैयारी कर रहा है.
Ram Mandir Opening: अयोध्या में बन रहे भव्य राम मंदिर को लेकर दुनिया भर के राम भक्तों में उत्साह का माहौल है. अयोध्या में पर्यटकों की संख्या में रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. जिसे देखते हुए यूपी सरकार अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर समेत अन्य स्थलों पर आने वाले पर्यटकों-श्रद्धालुओं के लिए हर मूलभूत सुविधाएं मुहैया करा रही है. मकर संक्रांति के बाद इन सुविधाओं में और तेजी आ जाएगी. यहां धर्मपथ व रामपथ पर एक तरफ जहां इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा, तो वहीं 22 जनवरी के बाद आने वाली भीड़ के सकुशल दर्शन-पूजन व यात्रा के दृष्टिगत कच्ची पार्किंग समेत कई और कार्य भी किए जाएंगे.
अयोध्या के जिलाधिकारी नीतीश कुमार के मुताबिक आने वाले दिनों में अयोध्या में श्रद्धालुओं-पर्यटकों की संख्या में निरंतर वृद्धि होगी. इसे देखते हुए धर्मपथ व रामपथ पर इलेक्ट्रिक बसों का संचालन किया जाएगा. 100 इलेक्ट्रिक बसें भी 15 जनवरी से शुरू होंगी. गोल्फ कार्ट और ई-रिक्शा की सुविधा भी शुरू होगी. ईवी के जरिए परिवहन की सुविधा से भी अयोध्या को लैस किया जाएगा. कई ईवी कार अयोध्या को उपलब्ध भी करा दी गई हैं. 22 जनवरी के बाद और ईवी कार मिल जाएंगी.
अयोध्या में प्रशासन ने की ये तैयारी
अयोध्या में 22 जनवरी के बाद आने वाली भीड़ के मद्देनजर डीएम ने बताया कि प्रदेश सरकार के निर्देश पर इसकी सारी तैयारी हो चुकी है. कॉरिडोर बने हैं, जिन्हें प्रशासन संचालित करेगा. जिला प्रशासन ने कुछ अन्य पार्किंग स्थलों को भी चिह्नित किया है. साकेत पेट्रोल पंप से लता मंगेशकर चौक तक जो भी स्थल हैं वहां कच्ची पार्किंग-पक्की पार्किंग स्थल विकसित कर रहे हैं. 14 कोसी व पंचकोसी परिक्रमा मार्ग पर, उदया चौराहे पर नये पार्किंग एरिया चिह्नित किये गये हैं. वहां 70 एकड़ में (10 एकड़, 35 एकड़ व 25 एकड़) में पार्किंग का नया एरिया विकसित किया जाएगा.
सीएम योगी ने किया निर्माण कार्यों का निरीक्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज ही श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव चंपत राय के साथ अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह की तैयारी का निरीक्षण किया है. सीएम ने राम मंदिर ट्रस्ट के अधिकारियों और स्थानीय संतों के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों पर चर्चा भी की. अयोध्या में राम मंदिर का अभिषेक समारोह 22 जनवरी को होना है, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शामिल होंगे.
ये भी पढ़ें-
Arjuna Award 2024: यूपी के दो खिलाड़ियों को मिला अर्जुन अवार्ड, सीएम योगी ने दी बधाई