'इंद्रेश कुमार अपनी विफलता का आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं...' राम मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान
Indresh Kumar का बयान RSS प्रमुख मोहन भागवत के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि एक सच्चे 'सेवक' में अहंकार नहीं होता और वह 'गरिमा' बनाए रखते हुए लोगों की सेवा करता है.
!['इंद्रेश कुमार अपनी विफलता का आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं...' राम मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान Ram Mandir mukhya pujari satyendra das says Indresh Kumar is blaming others for his failure 'इंद्रेश कुमार अपनी विफलता का आरोप दूसरों पर लगा रहे हैं...' राम मंदिर के मुख्य पुजारी का बड़ा बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/17/6747ff242702c02f9049db7afac0f4621713356529429487_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indresh Kumar News: श्री राम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास महाराज ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इंद्रेश कुमार के बयान पर प्रतिक्रिया दी है. सत्येंद्र दास ने कहा कि अभिमान नहीं होगया है ऐसा कुछ नहीं है. इंद्रेश जी हिन्दू मुसलमान की एकता के लिए प्रयास करते रहें पर ऐसा हुआ ही नहीं, लेकिन मुस्लिमों ने बीजेपी को वोट दिया ही नहीं. इंद्रेश जी अपनी विफलता का आरोप बीजेपी पर लगा रहे है.
राम मंदिर के पुजारी ने कहाकि 240 सांसद बीजेपी के कम नहीं है. वो अपनी असफलता को बीजेपी पर थोप रहें हैं. बीजेपी ने 500 साल के विवाद को खत्म किया और राम मंदिर बनवाया. कमी बीजेपी में नहीं इंद्रेश जी की कोशिश में है. अभिमानी नहीं है, वो पीएम मोदी हों या फिर सीएम योगी हों, उनको अभिमानी कहना गलत है.
इंद्रेश कुमार ने क्या कहा था?
इंद्रेश कुमार ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा था कि जो पार्टी राम की पूजा करती थी, वह अहंकारी हो गई, ऐसे में 2024 के चुनाव में वह सबसे बड़ी पार्टी बन तो गयी, लेकिन जो उसे सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान राम ने अहंकार के कारण रोक दिया. उन्होंने कहा कि जो लोग राम का विरोध करते थे, उनमें से किसी को भी सत्ता नहीं मिली, यहां तक कि सभी को मिलाकर दूसरे नंबर पर खड़ा कर दिया गया.
'हवाई दावों की हवा में उड़ती फाइल’ कानपुर मेयर का वीडियो शेयर कर अखिलेश यादव ने कसा तंज
उन्होंने कहा कि भगवान का न्याय बडा सत्य है, बड़ा आनंददायक है. उन्होंने स्पष्ट रूप से सत्तारूढ़ BJP और विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन दोनों पर निशाना साधा. हालांकि, उन्होंने किसी पार्टी का नाम नहीं लिया.
कुमार ने कहा,'लोकतंत्र में रामराज्य का ‘विधान’ देखिए, जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन धीरे-धीरे अहंकारी हो गए, वह पार्टी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी, लेकिन जो वोट और सत्ता (अकेले पूर्ण बहुमत) मिलनी चाहिए थी, उसे भगवान ने अहंकार के कारण रोक दिया.'
उन्होंने कहा कि भक्ति करने वाली पार्टी अहंकारी हो गई, उसे 241 पर ही भगवान ने रोक दिया, लेकिन उसे सबसे बड़ी पार्टी बना दिया और जिनकी राम में आस्था नहीं थी, उन सबको मिलकर भगवान ने 234 पर रोक दिया .
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)