Ayodhya News: भगवान रामलला का बहुप्रतीक्षित भव्य मंदिर बन रहा है. मंदिर निर्माण (Ram Mandir) के लिए लगभग 70% कार्य पूरा हो चुका है और भगवान रामलला का गर्भ ग्रह का निर्माण कार्य चल रहा है. भूतल के लिए पिलर डाले जाने के बाद छत को डाला जाना है. अब भगवान रामलला के गर्भगृह के चौखट के लिए डेहरी पूजन किया जाएगा. डेहरी का पूजन ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय करेंगे. कार्यदायी संस्था के कारीगरों के अनुरोध पर रामलला के मंदिर के डेहरी पूजन के लिए श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम जन्मभूमि परिसर पर पहुंचे हैं जहां पर भगवान के मंदिर की डेहरी पूजन में शामिल हुए हैं.


बताते चलें कि भगवान रामलला का भव्य मंदिर दिसंबर 2023 से पहले बनकर तैयार हो जाना है जिसको लेकर कार्यदाई संस्था के इंजीनियर समय के अंदर काम हो इसलिए रात दिन युद्ध स्तर पर काम करवा रहे हैं. मंदिर का स्वरूप आकार लेता नजर आने लगा है. भगवान रामलला के मंदिर के लिए सिंह द्वार का निर्माण हो चुका है और अब भगवान रामलला के गर्भ ग्रह के चौखट यानी कि डेहरी का पूजन किया जा रहा है. भगवान के डेहरी पूजन के बाद चौखट का निर्माण शुरू होगा और फिर पिलर के ऊपर भगवान रामलला के मंदिर के भूतल की छत रखी जाएगी.


Watch: माफिया हाजी इकबाल की यूनिवर्सिटी के छात्रों ने लगाए पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे, वीडियो वायरल


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय राम जन्मभूमि मंदिर के गर्भगृह के डेहरी (दरवाजे के नीचे का सबसे निचला हिस्सा) का पूजन करेंगे. इसके बाद डेहरी के ऊपर पत्थर रखा जाएगा. चंपत राय ने कहा कि हम डेहरी का पूजन करेंगे. 2 दिन पहले ही कारीगरों ने कहा कि हमारा काम पूरा हो जाएगा. डेहरी हम तब रखेंगे जब उसका पूजन होगा. चंपत राय ने कहा, लोगों ने मुझसे आग्रह किया कि आप आइए इसलिए मुझे वहां जाना पड़ा.