Ram Mandir News: अयोध्या के राम जन्मभूमि परिसर के चारों कोनों पर चार मंदिरों का निर्माण होगा. श्री राम जन्मभूमि मंदिर के चारों तरफ बनने वाले परकोटो के भीतर इन मंदिरों का निर्माण किया जाएगा. यह मंदिर किसके होंगे अभी इस पर राम मंदिर ट्रस्ट अभी कुछ निर्णय ना होने की बात कह रहा है. हालांकि राम मंदिर ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय कहते हैं की राम मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक जो हुई है, जिसमें इस बार राम मंदिर निर्माण के अलावा परिसर के 70 एकड़ जमीन के मास्टर प्लान पर चर्चा हो रही है. पहले दिन की बैठक में राम मंदिर निर्माण की चरणबद्ध स्थिति के अलावा पूरे राम जन्मभूमि परिसर में क्या-क्या और कहां निर्माण होना है इस पर विचार विमर्श हुआ. 


बैठक में ये लोग हुए शामिल
राम मंदिर निर्माण समिति के अध्यक्ष नृपेंद्र मिश्र की अध्यक्षता में हुई बैठक में ट्रस्ट के महासचिव और स्थानीय सदस्यों के अलावा लार्सन एंड टुब्रो और टाटा कंसल्टेंसी के इंजीनियर और विशेषज्ञ भी शामिल थे. मंगलवार को दूसरे दिन होने वाली बैठक में पूरे 70 एकड़ भूभाग में होने वाले निर्माण कार्यों पर गहन चर्चा होगी. 


कौनसे मंदिर होंगे, इस पर चर्चा नहीं
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने कहा कि परकोटा का अभी चल रही है. परकोटे का जो स्वरूप है उसमें कुछ मंदिर भी आएंगे तो क्या होगा. अभी बहुत डिटेलिंग नहीं है. जैसे गवर्नर हाउस होता है तो सिक्योरिटी के लिए भी होता है उसी प्रकार मंदिर के चारों तरफ चार मंदिरों के आकार बनाए जाएंगे. उसमें कौन से मंदिर होंगे इस पर अभी कोई चर्चा नहीं हुई है लेकिन मंदिर के आकार के चारों कोनों पर मंदिर का आकार परकोटे के भीतर निर्माण किया जाना है. अब यह मंदिर कौन सा होगा इस पर अभी चर्चा नहीं हुई है. मंदिर के आकार का परकोटे के भीतर चारों कोनों पर निर्माण होगा. 


70 एकड़ के मास्टर प्लान पर होगी चर्चा
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने बताया जो भविष्य में होना है उस पर चर्चा हुई, जैसे मटेरियल कितना आना है, कितना आ गया है, अब तक कौन सी स्टेज पर कितने दिन में काम पूरा हो जाएगा. यह बार-बार रिव्यू करना पड़ता है. दूसरी बात 70 एकड़ का लैंडस्केप कैसा होगा. प्लांटेशन कैसा होगा ऐसी बातों पर आज विस्तार से चर्चा हुई है. कल 70 एकड़ के मास्टर प्लान पर चर्चा होगी.


ये भी पढ़ें


Devasthanam Board: तीर्थ पुरोहित-पंडा समाज के आगे झुकी धामी सरकार, जानें- क्यों हटना पड़ा पीछे


Farmers Protest: किसानों की घर वापसी की खबर पर राकेश टिकैत का बड़ा बयान, किया ये दावा