Ram Mandir In Ayodhya: अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम का भव्य मंदिर (Ram Mandir) बन रहा है. मंदिर निर्माण के साथ अब रामलला की मूर्ति को लेकर भी नई चर्चा शुरू हो गई है. रामलला के भव्य मंदिर में रामलला की बड़ी मूर्ति (Ramlala Statue) की स्थापना अचल मूर्ति के तौर पर की जाएगी. अचल मूर्ति वो मूर्ति होती है जिसकी प्राण प्रतिष्ठा किए जाने के बाद उसको एक ही स्थान पर रखा जाएगा. जबकि जो वर्तमान विराजमान रामलला हैं उनको चल मूर्ति के रूप में स्थापित किया जाएगा. चल मूर्ति यानी कि उत्सव मूर्ति यह विशेष अवसरों पर रामलला के परिसर से बाहर भी निकल सकेंगी और शोभायात्रा में भी शामिल हो सकेंगी.


राम मंदिर में होगी नई भव्य मूर्ति की स्थापना


राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra Trust) श्रद्धालुओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एक भव्य मूर्ति स्थापना रामलला के नवनिर्मित मंदिर में करना चाहता है. रामलला के जन्म स्थान पर विराजमान रामलला और उनके चारों भाई की मूर्ति 1 फुट ऊंची है. ऐसे में साज, सज्जा और फूल माला के लगने के बाद मूर्तियां पूर्ण रूप से छुप जाती हैं. वर्तमान में रामलला के अस्थाई मंदिर में मात्र 32 फुट की दूरी से रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शन दिया जा रहा है उस पर भी बहुत गौर से ही रामलला की मूर्ति और तीनो भाई नजर आते हैं. ऐसे में ट्रस्ट भव्य मंदिर में नई मूर्ति की स्थापना करेगा.


Loudspeaker Row: यूपी में अवैध तरीके से लगाए गए 54 हजार लाउडस्पीकार हटाए, 60 हजार की आवाज हुई धीमी


तीन सदस्यीय कमेटी की गठन किया गया


राम मंदिर ट्रस्ट ने इसके लिए 3 सदस्य कमेटी का भी गठन किया है जिसमें ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष गोविंद देव गिरी सदस्य जगतगुरु माधवाचार्य, विश्व प्रपन्नाचार्य होंगे. नई कमेटी के सदस्यों की जिम्मेदारी होगी कि वह रामानंद संप्रदाय के संतो धर्माचार्यों से मुलाकात कर भगवान राम लला के भव्य मंदिर की नई मूर्ति के स्वरूप और धातु को लेकर के चर्चा करेंगे. रामलला के जन्म स्थान पर अचल मूर्ति के तौर पर विराजमान होने वाली रामलला की मूर्ति धातु और स्वरूप को लेकर के मंथन किया जाएगा और रामानंद संप्रदाय के विशेषज्ञों की राय पर नई मूर्ति का निर्माण कराया जाएगा.


बेहद खास होगी ये भव्य मूर्ति


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य कामेश्वर चौपाल ने बताया कि राम मंदिर के आकार, लंबाई-चौड़ाई के अनुसार अब रामलला के भव्य मंदिर में नव्यमूर्ति की स्थापना की जाएगी. रामलला के निर्माणाधीन भव्य मंदिर में अचल मूर्ति के तौर पर भव्य और बड़ी मूर्ति की स्थापना की जानी है जिसको लेकर ट्रस्ट ने एक कमेटी भी बनाई है. चूंकि राम लला का मंदिर रामानंद संप्रदाय के पद्धति पर संचालित होता है ऐसे में कमेटी का दायित्व होगा कि रामानंद संप्रदाय के लोगों से मुलाकात कर रामलला की नई मूर्ति के स्वरूप और बात को लेकर के मंथन करें और फिर उनके निर्देशानुसार ही मूर्ति का निर्माण किया जाए.   


ये भी पढ़ें- 


Bahraich News: देवीपाटन मंडल की महिला अधिकारी का नशे में धुत वीडियो वायरल, पुलिस को दिखा रही थीं ओहदे की धौंस