उत्तर प्रदेश स्थित अयोध्या में राम जन्मभूमि स्थित राम मंदिर में एसएसएफ के एक जवान की संदिग्ध परिस्थितियों में गोली लगने से मौत हो गई है.  जानकारी के अनुसार यह घटना सुबह 5.25 बजे की है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि राम मंदिर परिसर में गोली चलने की आवाज आई. सुरक्षाकर्मी जैसे ही मौके पर पहुंचे तत्काल घायल जवान को अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में डॉक्टर्स ने जवान को मृत घोषित कर दिया. जवान की पहचान 25 वर्षीय शत्रुघ्न विश्वककर्मा के तौर पर हुई है. समाचार लिखे जाने तक इस घटना की वजह सामने नहीं आई थी. घटना सामने आते ह राम जन्म भूमि परिसर में हड़कंप मच गया. मामला थाना राम जन्म भूमि अन्तर्गत राम जन्म भूमि परिसर का है.


हार के बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह से मिली मेनका गांधी, जानें- मुलाकात के मायने


पुलिस महानिरीक्षक ने दी ये जानकारी
पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण कुमार ने बताया कि विशेष सुरक्षा बल (एसएसएफ) का जवान शत्रुघ्न विश्वकर्मा (25) यहां कोटेश्वर मंदिर के सामने वीआईपी गेट के पास तैनात था. पुलिस ने कहा कि जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सब कुछ स्पष्ट हो पाएगा.


पुलिस महानिरीक्षक ने कहा कि इस बात की जांच की जा रही है कि यह घटना आकस्मिक है या आत्महत्या की है. पिछले साल 25 अगस्त को घटी इसी तरह की घटना में राम जन्मभूमि की सुरक्षा में तैनात पीएसी (प्रांतीय सशस्त्र कांस्टेबुलरी) के एक कांस्टेबल की गोली लगने से मौत हो गयी थी. तब भी बताया गया था कि उन्हें अपने ही सर्विस हथियार से गोली लगी थी.