Ram Mandir Opening: रामलला के दर्शन करने अयोध्या कब जाएंगे योगी सरकार के सारे मंत्री? सामने आई ये जानकारी
Ramlala Pran Pratishtha: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद योगी सरकार के तमाम मंत्री भी रामलला के दर्शन करने जाएंगे और भगवान के दर्शन का पुण्य प्राप्त करेंगे.
Ram Mandir Inauguration: अयोध्या राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के अनुष्ठानों का आज पांचवां दिन हैं. आज भी मंदिर कई तरह के अनुष्ठान किए जा रहे हैं. प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राम मंदिर की सजावट भी की जा रही है. पूरे परिसर को फूलों से सजाया जा रहा है. रामलला के दर्शनों के लिए हर कोई बेसब्री से प्रतीक्षा कर रहा है. 22 को प्राण प्रतिष्ठा के बाद यूपी सरकार के सभी मंत्री भी रामलला के दर्शन करेंगे. एक फरवरी को पूरी योगी कैबिनेट रामलला के दर्शन करने आएगी.
शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ भी प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का जायज़ा लेने अयोध्या पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने एक-एक चीज का बारीकी से निरीक्षण किया और संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा निर्देश जारी किए. सीएम योगी ने कहा कि अयोध्या नगरी सेवा, सुरक्षा, स्वच्छता और सेवाभाव की मिसाल बनेगी. समारोह को भव्य बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है. 22 जनवरी को समारोह में मंदिर पर पुष्पवर्षा भी की जाएगी, आसमान से पूरे मंदिर परिसर में फूलों की बारिश होगी.
प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों का लिया जायज़ा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा उत्सव में पूरा देश ही बल्कि पूरी दुनिया इस भव्य समारोह की साक्षी बनेगी, ऐसे हर कदम पर ऐसी व्यवस्था होगी कि यहाँ आने वाले अतिथि एक सुखद एहसास करके लौटेंगे. हर वीवीआईपी मेहमान के साथ एक-एक लाइजनिंग अफ़सर भी तैनात रहेगा. उनसे संवाद के लिए 24 घंटे कॉल सेंटर सक्रिय रहेंगे.
एक फ़रवरी को दर्शन करेगी योगी कैबिनेट
22 जनवरी को प्राण प्रतिष्ठा में यूपी सरकार की ओर से प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और सीएम योगी आदित्यनाथ उपस्थित रहेंगे. इसके बाद एक फ़रवरी को पूरी योगी कैबिनेट रामलला के दर्शन पुण्य प्राप्त करेगी. रामलला के दर्शन के बाद अगले दिन दो फ़रवरी को विधानमंडल का बजट सत्र शुरू हो जाएगा. योगी सरकार 5 या 6 फ़रवरी को वित्तीय वर्ष 2024-25 का बजट पेश कर सकती है.