Ram Mandir Postage Stamps: अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होनी है. राम मंदिर के उद्घाटन का भक्तों में जबरदस्त उत्साह है. उससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्रीरामजन्मभूमि मंदिर पर स्मारक डाक टिकट जारी किए. इसके अलावा उन्होंने विश्व भर में प्रभु श्री राम पर जारी हुए टिकटों की एक पुस्तिका का भी विमोचन किया. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आभार जताया है. उन्होंने स्मारक डाक टिकट और टिकटों की पुस्तिका को रामभक्तों के लिए अनुपम उपहार बताया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का जताया आभार
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट में लिखा, "'इन सभी डाक टिकटों में भारत की विश्व-बंधुत्व भावना और मानवता की रक्षा हेतु दृढ़ निश्चयी होने की पवित्र अभिव्यक्तियां हैं. कोटि-कोटि रामभक्तों की ओर से आपका हार्दिक आभार प्रधानमंत्री जी!" बता दें कि पीएम मोदी ने कुल 6 डाक टिकट जारी किए हैं. जिसमें राम मंदिर, भगवान गणेश, हनुमान, जटायु, केवटराज और मां शबरी की तस्वीर हैं. टिकटों के डिजाइन में राम मंदिर, चौपाई 'मंगल भवन अमंगल हारी', सूर्य, सरयू नदी और मंदिर के अंदर और आस-पास की मूर्तियों को दर्शाया गया है.
रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले जारी हुए स्मारक डाक टिकट
डाक टिकट जारी करने के लिए पुस्तिका का भी विमोचन किया गया है. 48 पन्नों की पुस्तिका में अमेरिका, न्यूजीलैंड, सिंगापुर, कनाडा और कंबोडिया समेत 20 देशों के डाक टिकट और कुछ डाक टिकट संयुक्त राष्ट्र के भी हैं. डाक टिकटों में पंचतत्व यानी आकाश, वायु, अग्नि, पृथ्वी और जल भी हैं जिन्हें 'पंचभूत' के रूप में जाना जाता है. पीएम मोदी ने जारी संदेश में पोस्टल स्टैंप को विचारों, इतिहास और ऐतिहासिक अवसरों का अगली पीढ़ी तक पहुंचाने का माध्यम बताया. उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से युवा पीढ़ी को भी बहुत कुछ जानने और सीखने का अवसर प्राप्त होता है.