Basti News: बस्ती से भगवान राम (Lord Ram) का कनेक्शन बताने के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के विधायक पैदल चलकर प्रचार कर रहे हैं. 22 जनवरी को राम मंदिर में होने वाली प्राण प्रतिष्ठा (Ram Mandir Pran Pratishtha) को लेकर जहां अयोध्या (Ayodhya) में जोर-शोर से तैयारी चल रही है तो वहीं बस्ती में भी भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर लोगों में खासा उत्साह है. यहां हरिया के विधायक अजय सिंह (Ajay Singh) ने शनिवार को मखधाम मखौड़ा (Makhauda) से रामरेखा तक 21 किलोमीटर की पैदल यात्रा निकालकर यह संदेश देने का प्रयास किया कि असल में भगवान राम का बस्ती से क्या नाता है.


मान्यता है कि जब राजा दशरथ को संतान प्राप्ति नहीं हो रही थी तो महर्षि वशिष्ठ की सलाह पर मनोर नदी किनारे मखौड़ा में श्रृंगी ऋषि ने उत्कृष्टि यज्ञ कराया था. इस यज्ञ में राजा दशरथ की तीनों रानियां भी पहुंची थीं. इसके बाद राजा दशरथ को चार पुत्र राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न हुए थे. इसलिए भगवान राम का बस्ती से नाता माना जाता है.


भगवान शिव और पार्वती के संवाद में है मख धाम का जिक्र
रुद्रयामल भगवान शिव और पार्वती के संवाद में भी मख धाम मखौड़ा का जिक्र किया गया है. स्थान की महत्ता को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी ने भी मखौड़ा से एक भव्य श्रीराम अवतरण कॉरिडोर बनाने की हरी झंडी दी है. राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर ही बीजेपी के विधायक ने यहां पदयात्रा की.


स्वामी प्रसाद मौर्य के बयान पर यह बोले अजय सिंह
विपक्ष द्वारा राम मंदिर कार्यक्रम से जुड़ा न्योता ठुकराने के सवाल पर अजय सिंह ने कहा कि विपक्ष अपने ही पाले में सेल्फ गोल कर रहा है, जिसका खामियाजा आने वाले 2024 में उन्हें निश्चित रूप से भुगतना पड़ेगा. स्वामी प्रसाद मौर्य के हिंदू विरोधी बयान पर विधायक अजय सिंह ने उन्हें आड़े- हाथों लेते हुए कहा, ''वह विक्षिप्त हो गए हैं जिस तरह से हिंदू धर्म विरोधी बयान दे रहे हैं. अखिलेश यादव ने हिंदू धर्म को नीचा दिखाने के लिए उनको पार्टी में रखा है. अगर यही बयान वह इस्लाम धर्म के खिलाफ देते तो हफ्ते भर के अंदर उनकी खोपड़ी तस्तरी में मिली होती.''


ये भी पढ़ें- Gorakhpur: गोरखपुर में लॉन्च हुआ 'महादेव का गोरखपुर' का टीजर, लीड रोल में नजर आएंगे सांसद रवि किशन