अयोध्या: राम मंदिर के श्रद्धालुओं के लिए दर्शन मार्ग पर बिछाया गया रेड कारपेट. मार्ग एक्सटेंशन के बाद श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए सभी मूलभूत व्यवस्था करने की भी तैयारी की जा रही हैं. अयोध्या के राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण की बुनियाद खुदाई का कार्य पूरा होने के बाद अब रामलला के अस्थाई मंदिर में दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधाओं पर भी श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने ध्यान केंद्रित कर दिया है. दर्शनार्थियों के लिए राम मंदिर तक बाकायदा रेड कारपेट बिछाई गई है, जिससे गर्मी के मौसम में नंगे पैर दर्शन को जाने वाले श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो.


सड़कों को किया जा रहा है चौड़ा


यही नहीं, राम मंदिर के इर्द गिर्द सड़कों को भी चौड़ा किया जाएगा, इसीलिए ट्रस्ट श्रद्धालुओं की सुविधाओं को लेकर अभी स्थाई निर्माण नहीं करा पा रहा है, क्योंकि सड़कों के एक्सटेंशन के समय ऐसे सभी निर्माण को हटाना पड़ेगा, इसीलिए ट्रस्ट अस्थाई व्यवस्था श्रद्धालुओं की सुविधाओं के लिए कर रहा है.


बढ़ाई जाएंगी और सुविधाएं 


ट्रस्ट कार्यालय के व्यवस्थापक प्रकाश गुप्ता भी यही मजबूरी बताते हैं और कहते हैं कि एक बार सड़कों के एक्सटेंशन का कार्य पूरा हो जाएगा. उसके बाद दर्शन करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए बेंच और पीने के लिए स्वच्छ पानी के साथ- साथ पूरे दर्शन मार्ग के ऊपर शेड का भी निर्माण किया जाएगा. यही नहीं दर्शनार्थियों के सामान जमा करने और बाथरूम की भी व्यवस्था ट्रस्ट आने वाले दिनों में करने जा रहा है.


ये भी पढ़ें.


होली के पहले पूर्वांचलवासियों को मिलेगी चि‍डि़याघर की सौगात, सीएम योगी आदित्‍यनाथ 27 को करेंगे लोकार्पण