Ram Manohar Lohia Death Anniversary: देश में गैर-कांग्रेसी सरकार की अलख जगाने वाले समाजवादी नेता और स्वतंत्रता सेनानी राम मनोहर लोहिया की आज यानी 12 अक्टूबर को पुण्यतिथि है. 57 वर्ष की उम्र में साल 1967 में उनका निधन हो गया था. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत अन्य नेताओं और राजनीतिक दलों ने राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया. 


सीएम योगी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा, "'सप्त क्रांति' के प्रणेता, महान स्वतंत्रता सेनानी, आजीवन वंचितों और शोषितों की आवाज रहे डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि. भारतीय लोकतंत्र को उच्च आदर्श एवं मूल्य प्रदान कर देश निर्माण में अपने योगदानों के लिए वे सदैव याद किए जाएंगे." 



केशव प्रसाद मौर्य ने किया याद


उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने लिखा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रगतिशील विचारधारा के प्रतिपादक, प्रबुद्ध राजनीतिक व प्रखर चिंतक एवं समाजवादी राजनेता, युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि." 



समाजवादी पार्टी ने दी श्रद्धांजलि


समाजवादी पार्टी ने भी राम मनोहर लोहिया को याद करते हुए एक्स पर पोस्ट किया है. सपा ने लिखा, "महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर विनम्र श्रद्धांजलि." 






विधानसभा स्पीकर ने किया याद


यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने राम मनोहर लोहिया को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने एक्स पर लिखा, "भारतीय स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, प्रगतिशील विचारधारा के प्रतिपादक, प्रबुद्ध राजनीतिक व प्रखर चिंतक एवं समाजवादी राजनेता, युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि." 


राज्यसभा सांसद और पूर्व डिप्टी सीएम डॉ दिनेश शर्मा ने एक्स पर लिखा, "प्रबुद्ध राजनेता व प्रखर चिंतक एवं युवाओं के लिए प्रेरणा स्त्रोत डॉ. राम मनोहर लोहिया जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि."





ये भी पढ़ें- 


UP News: 'यूपी आर्थिक रूप से बना समृद्ध राज्य', बोले सीएम योगी- सुरक्षा से नहीं होने देंगे खिलवाड़