Lucknow News: लखनऊ स्थित डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय ने लॉ के क्षेत्र में पढ़ाई में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं. विधि क्षेत्र में पढ़ाई की इच्छा रखने वाले छात्रों के अंदर यहां एडमिशन पाकर अपना भविष्य संवारने का एक कौतूहल देखने को मिलता है. अभी तक डॉक्टर राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय में LLB Hons और LLM की पढ़ाई होती थी. पर अब अगले सत्र से इस विधि विश्वविद्यालय में  तीन साल LLB के पाठ्यक्रम की भी शुरुआत होने जा रही है. इसमें छात्रों के दाखिले के लिए विश्वविद्यालय खुद प्रवेश परीक्षा कराएगा.

विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर अमरपाल सिंह ने इसको लेकर एक प्रेस कांफ्रेंस की और बताया कि 2006 में डॉक्टर राम मनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय की स्थापना हुई थी और तब से कानूनी शिक्षा में विश्वविद्यालय मील का पत्थर साबित हुआ है . उन्होंने बताया कि अभी तक के एलएलबी ऑनर्स और एलएलएम की पढ़ाई में यहां का रिजल्ट बेहद शानदार रहा है.

क्या बोले कुलपति अमरपाल सिंह
विश्वविद्यालय के कुलपति अमरपाल सिंह ने बताया कि अब हम यहां विश्वविद्यालय के पाठ्यक्रम में विस्तार कर रहे हैं. अब यहां LLB 3 ईयर की पढ़ाई की शुरुआत होने जा रही है. उन्होंने कहा कि इसमें 60 सीटें होगी जिसमें बच्चे एडमिशन ले सकते हैं . इसके साथ ही इस विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति को ध्यान में रखते हुए राज्य फोरेंसिक विज्ञान संस्थान और गिरी विकास अध्ययन संस्थान के साथ एमओयू भी करने जा रहे हैं . उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में पारा लीगल पाठ्यक्रम भी शुरू किए जाएंगे और इसके लिए विश्वविद्यालय में खाली पदों पर भर्ती भी की जाएगी.

विश्वविद्यालय में 9 साल होगा दीक्षांत समारोह
कुलपति ने बताया कि विश्वविद्यालय में 9 साल बाद दीक्षांत समारोह होने जा रहा है. यह कार्यक्रम 13 जुलाई को होगा. जिसमें 132 पदक दिए जाएंगे. इस दौरान सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस डी वाई चंद्रचूंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल होंगे और सूबे के मुखिया  योगी आदित्यनाथ और विश्वविद्यालय के विजिटर जस्टिस विक्रम नाथ सिंह भी इस मौके पर उपस्थित होंगे. इस दौरान टॉपर्स को पदक प्रदान किए जाएंगे.


ये भी पढ़ें: 'विपक्ष को निपटाने में 15 महीने नहीं लगेंगे..', राहुल गांधी पर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने कसा तंज