उत्तराखंड में चुनाव की तारीख की घोषणा होने के बाद धीरे-धीरे अब सियासी पारा बढ़ता जा रहा है. दिल्ली के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने कोविड-19 को देखते हुए राम नगर में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस किया है और आम आदमी पार्टी की रणनीति को बताया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि "आम आदमी पार्टी चुनाव आयोग के फैसले का पालन करेगी".
दो स्तर के कैंपेन की बनाई गई रणनीति
गोपाल राय ने बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए कहा है कि "हम डिजिटल रैलियां करेंगे और अगले 6 दिन के हमारे कार्यक्रम बताए जा चुके हैं. हम डोर टू डोर एक्टिविटी पर फोकस करेंगे और इन दोनों माध्यम से उत्तराखंड की जनता से जुड़ेंगे. आम आदमी पार्टी 2022 के चुनाव में चौकाने वाले नतीजे देगी, उत्तराखंड की जनता इस बार चाहती है आम आदमी पार्टी को मौका देना."
बीजेपी और कांग्रेस पर साधा निशाना
बीजेपी और कांग्रेस पर हमला करते हुए उन्होंने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस ने 21 साल में केवल उत्तराखंड को लूटने का काम किया है. बीजेपी कह रही है 5 साल बेमिसाल, ये इतने बेमिसाल थे की 3 मुख्यमंत्री बदलने पड़ गए". उत्तराखंड की जनता को विकल्प की तलाश थी और आम आदमी पार्टी उत्तराखंड के लिए एक मजबूत विकल्प बन के उभर रही है.
ये भी पढ़ें-