Kanpur News: देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज यानि 24 नवंबर को अपने दो दिवसीय दौरे के लिए कानपुर पहुंच रहे हैं. जहां वो शाम को 5 बजे शहर के अपने 32 करीबियों से मुलाकात करेंगे. वहीं कुछ वक्त पहले जब वो यूपी का दौरा करने गए थे तो एक भाषण के दौरान उन्होंने अपनी सैलरी का जिक्र किया था. उन्होंने कहा था कि राष्ट्रपति देश के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले शख्स हैं, लेकिन अगर मैं सबसे ज्यादा सैलरी पाता हूं, तो टैक्स भी तो उसी हिसाब से देता हूं, राष्ट्रपति के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर भी काफी दिनों तक इसकी चर्चा हुई थी. तो चलिए आज इस रिपोर्ट में हम आपको राष्ट्रपति को मिलने वाली सैलरी और सुविधाओं के बारे में बताते हैं. 


सामान्य परिवार में लिया जन्म


कोविंद एक सामान्य से परिवार में पैदा हुए. उनका बचपन बेहद गरीबी में बीता. इसका जिक्र उन्होंने राष्ट्रपति पद की शपथ लेते हुए भी किया था. उन्होंने उस वक्त बताया था, '' बचपन में फूस की छत से पानी टपकता था. हम भाई-बहन दीवार के सहारे खड़े होकर बारिश बंद होने का इंतजार करते थे. आज भी जब बारिश हो रही है तो न जाने हमारे देश में ऐसे कितने ही रामनाथ कोविंद होंगे जो बारिश में भीग रहे होंगे, खेती कर रहे होंगे और शाम को रोटी मिल जाए इसके लिए मेहनत में लगे होंगे.'' उनकी बातों से साफ पता चलता है कि कितनी तकलीफों के बाद वह यहां तक पहुंचे हैं.


कितनी है सैलेरी



  • 2017 तक राष्ट्रपति को प्रति माह 1.50 लाख रुपये मिलते थे जो देश के शीर्ष नौकरशाहों, उच्च प्रमुखों और कैबिनेट मंत्रियों की तुलना में कम था. 2017 में ही इसे बढ़ाकर 5 लाख रुपये प्रति माह कर दिया गया.

  • भारत के राष्ट्रपति की तनख्वाह 5 लाख रुपये प्रतिमाह होती है. सबसे खास बात ये है कि यह सैलेरी टैक्स फ्री होती है.

  • पांच लाख रुपये सैलेरी के अलावा भी राष्ट्रपति को खई अन्य सुविधाए मिलती है. राष्ट्रपति को मुफ्त में आवास भी मिलता है जो 5 एकड़ क्षेत्र में फैला हुआ है.

  • इसके अलावा मुफ्त चिकित्सा सुविधाएं भी दी जाती है. निःशुल्क फ़ोन की सुविधा, मुफ्त यात्रा सुविधाएं, मुफ्त पेट्रोल और सचिवालय स्टाफ पर प्रति वर्ष 60,000 रुपये का कार्यालय खर्च भी दिया जाता है.


कौन सी कार है राष्ट्रपति कोविंद के पास, क्या है कीमत


राष्ट्रपति की कार महज एक कार नहीं बल्कि वह अभेद्य किला जैसा होता है. इस वक्त राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के पास S-600 मर्सिडीज बेंज गार्ड रेंज की कार है. इस कार को सिर्फ अलग-अलग देशों के राष्ट्र प्रमुख या कुछ विशेष सुरक्षा प्राप्त लोगों को भी दिया जाता है.


इस कार की खासियत जानकर आप हैरान रह जाएंगे हैं. इस कार में 12 सिलेंडर का स्मूद ड्राइविंग इंजन लगा हुआ है. कार का व्हीलबेस 4123 मिलीमीटर है जो इसे जमीन पर टिके रहने में मदद करता है. सुरक्षा तो ऐसी कि दुश्मन बाल भी न बांका कर सके. इस कार में दो स्टेज एयरबैग लगा हुआ है. कार के पिछले हिस्से में चार सीट हैं. ये बिल्कुल आमने-सामने हैं. इतना ही नहीं सीटों पर थ्री प्वाइंट सीट बेल्ट लगाई गई है. कार के सभी शीशे बुलेटप्रूफ है.


अगर कहीं से भी असुरक्षा की स्थिति का शक भी होता है तो कार में पैनिक बटन है. इसे दबाते ही कार लॉक हो जाता है. इतना ही नहीं सभी जरूरी सुरक्षा की जगहों पर पैनिक बटन दबाते ही सिग्नल चली जाती है. इसकी कीमत की बात करें तो S-600 मर्सिडीज बेंज गार्ड रेंज की कार 10 करोड़ 50 लाख रुपए है.


ये भी पढ़ें-


UP Board Exams 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के बाद होंगी 10वीं और 12वीं की UP Board परीक्षाएं, जनवरी में होंगे प्री-बोर्ड एग्जाम्स, पढ़ें डिटेल्स


Arvind Kejriwal का चौंकाने वाला दावा- आप में शामिल होना चाहते हैं पंजाब कांग्रेस के 25 विधायक