Kanpur Dehat News Today: पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो दिन के दौरे पर अपने पैतृक गांव कानपुर देहात के परौंख पहुंचे. इस दौरान उन्होंने अपने पुराने दिनों को याद किया और बच्चों की अटखेलियों को भी याद कर साझा किया. पूर्व राष्ट्रपति ने शिक्षा के महत्व पर जोर देते हुए अपने समय में उपलब्ध शिक्षा संबंधित संसाधनों से बेहतर शिक्षा प्रणाली को गांव में लागू करने का आश्वासन दिया.
इस दौरे के दौरान पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने परौंख गांव में एक गर्ल्स कॉलेज खोलने का भी ऐलान किया. साथ ही 480 बेटियों को शिक्षित करने के लिए खास सुविधाओं से लैस इस विद्यालय को दो साल के भीतर शुरू करने की बात कही.
कानपुर देहात जिला उस वक्त पहचान में आया था, जब यहां के छोटे से गांव के रहने वाले रामनाथ कोविंद साल 2017 में भारत के 14वें राष्ट्रपति बने. रामनाथ कोविंद राष्ट्रपति के कार्यभार से विमुक्त हो चुके हैं, लेकिन अभी उनका अपने पैतृक गांव से मोह कम नहीं हुआ है.
पूर्व राष्ट्रपति ने किए अनुभव साझा
गुरुवार (12 दिसंबर) को कानपुर देहात अपने गांव पहुंचे रामनाथ कोविंद ने अपने पुराने दिनों को याद किया. पूर्व राष्ट्रपति कोविंद ने अपने बच्चों की कहानियां भी गांव के तमाम लोगों से अपने संबोधन के दौरान साझा की. उन्होंने अपने संबोधन में उस जगह का भी जिक्र किया जिसके नीचे बैठकर अक्सर पढ़ा करते थे.
पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने शिक्षकों को याद करते हुए कहा कि उस समय के शिक्षा के स्तर में और अब के माहौल में बड़े बदलाव हो चुके हैं. उन्होंने कहा, "जिस समय वो इस गांव में पढ़ाई करते थे, उस वक्त यहां सिर्फ एक प्राइमरी स्कूल हुआ करता था और आगे की पढ़ाई के लिए दूसरे गांवों की ओर जाना पड़ता था."
सर्वोदय विद्यालय की मिली सौगात
रामनाथ कोविंद ने अपने संबोधन में कहा, "जिस समय वो पढ़ते थे, उस समय गांव की महज कुछ बेटियां ही स्कूल में पढ़ाई करती थीं. हालांकि अब इस गांव में तीन स्कूल स्थापित हैं और अब चौथे स्कूल सर्वोदय विद्यालय की सौगात दे रहे हैं." उन्होंने कहा, "इसमें 480 बेटियां पढ़ाई कर सकेंगी, बेटियां यहां पढ़ाई करते हुए अपने सपनों को पूरा करने के लिए तैयारी भी कर सकेंगी. इसके लिए विशेष कोचिंग की सुविधा भी इसी विद्यालय मौजूद रहेगी."
कानपुर देहात पहुंचे पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के स्वागत के लिए ग्रामीणों में विशेष इंतजाम किया था. रामनाथ कोविंद ने पद पर रहते हुए किए गए विकास कार्यों को भी देखा और अन्य विकास के वादे भी किए. इस मौके पर पूर्व राष्ट्रपति के साथ प्रदेश सरकार में मंत्री असीम अरुण, मंत्री अजीत पाल भी मौजूद रहे.
'दो साल बन जाएगा विद्यालय'
उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा कि पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने अपने गांव में कक्षा 6 से लेकर 12 तक का सर्वोदय विद्यालय का शिलान्यास किया है, जो दो साल में बनकर पूरा हो जाएगा.
ये भी पढ़ें: कुंभ सहायक Chatbot महाकुंभ में श्रद्धालुओं को करेगा गाइड, 10 भाषाओं में मिलेगी पूरी जानकारी