UP News: भगवान रामलला के मंदिर (Ramlala Temple) का निर्माण हो रहा है. रामलला के जन्मोत्सव की तैयारी भी तेज है. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ गई है और माना यह जा रहा है कि राम जन्मोत्सव (Ram Navami) को देखते हुए रामलला के दर्शनार्थियों की संख्या 10 लाख प्रति दिन आने वाली हैं. जिसके लिए प्रशासन ने तैयारियां कर ली हैं. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट (Shri Ram Janmabhoomi Teerth Kshetra) ने रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शन में दिक्कत ना हो इस लिहाज से तीन घंटे दर्शन अवधि को बढ़ा दिया है.


आरती के समय में भी हुआ बदलाव
अब रामलला की श्रृंगार आरती और शयन आरती में भी अंतर आया है. भगवान रामलला की श्रृंगार आरती अब सुबह 5:30 बजे होगी क्योंकि सुबह छह बजे से ही आम जनमानस के लिए रामलला के पट दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे जो 11:30 बजे तक खुले रहेंगे. 12:00 बजे रामलला को भोग लगाया जाएगा और विश्राम के लिए उनका पट दो बजे तक के लिए बंद कर दिया जाएगा. दो बजे पुनः भगवान रामलला के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा जो देर शाम 7:30 बजे तक खुला रहेगा. ऐसे में रामलला की शयन आरती जो शाम 6:30 बजे तक होती थी अब उसका भी समय अवधि बदल गयी. अब रामलला के शयन आरती का समय आठ बजे शाम को हो गया है. रामलला के दर्शन अवधि में इतना बड़ा इजाफा पहली बार हुआ है. अब रामलला के दर्शनार्थियों को सुबह के समय डेढ़ घंटे ज्यादा और शाम के समय डेढ़ घंटे ज्यादा मतलब की कुल तीन घंटे रामलला के दर्शन का लाभ अतिरिक्त मिलेगा.


क्या बोले ट्रस्ट के सदस्य
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि रामलला का जन्मोत्सव इस बार बहुत ही भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. दो साल के कोरोना काल के वजह से रामलला का जन्मोत्सव प्रभावित रहा. इस बार लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं के अयोध्या आने की उम्मीद है. ऐसे में रामभक्तों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए रामलला के दर्शन अवधि में इजाफा किया गया है. जिसका प्रभाव रामलला के श्रृंगार आरती और शयन आरती पर भी पड़ा है. सुबह छह बजे होने वाली रामलला की श्रृंगार आरती अब सवेरे 5:30 बजे होगी और शाम को 6:30 बजे होने वाली रामलला की शयन आरती शाम 8:00 बजे होगी. इतना ही नहीं रामलला के भक्तों के लिए रामजन्म भूमि का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद भी चालू किया गया है. जो राम जन्मभूमि आने वाले श्रद्धालु दोपहर में 12:00 से 2.30 तक भगवान रामलला का भोग लगा हुआ भोजन प्रसाद मिलेगा.


ये भी पढ़ें-


Watch: यूपी में 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत, श्रावस्ती में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बच्चों को परोसा भोजन


UP School Chalo Abhiyan: सीएम योगी ने श्रावस्ती से 'स्कूल चलो अभियान' की शुरुआत की, जानें- क्या है इसका उद्देश्य?