Ayodhya News: रामलला के जन्म उत्सव में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ को लेकर जिला प्रशासन और श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट सतर्क हो गया है. रामलला के मंदिर निर्माण की वजह से इस वर्ष राम जन्मोत्सव में अनुमानित श्रद्धालुओं की संख्या 15 से 20 लाख लगाई गई है. माना जा रहा है की 10 अप्रैल को रामनवमी के 3 दिन पहले से ही अयोध्या (Ayodhya) राम भक्तों से पट जाएगी. 


ट्रस्ट और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में लिया गया यह निर्णय


ऐसे में रामलला के श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई समस्या ना हो इसको ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के पदाधिकारी और जिला प्रशासन की संयुक्त बैठक में यह निर्णय लिया गया है कि इस वर्ष 3 घंटे की अवधि रामलला के दर्शन को बढ़ा दी जाए. पहले प्रथम पाली में रामलला का दर्शन सुबह 7:00 बजे शुरू होकर के अपराहन 11:00 बजे तक चलता था.


Varanasi: काशी विश्वनाथ मंदिर-ज्ञानवापी मस्जिद विवाद मामले में सुनवाई टली, जानें कब तक है फैसले की उम्मीद


11:00 बजे भगवान की आरती होने के बाद भोग लगाकर मंदिर का पट भगवान के दोपहर विश्राम के लिए बंद कर दिया जाता था. 2:00 बजे पुनः राम लला की आरती होती थी और आम श्रद्धालुओं के लिए भगवान के पट 6:00 बजे शाम तक दर्शन के लिए खुल जाते थे अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने अब तक की सबसे ऐतिहासिक समय अवधि में बदलाव किया है.


तीन अप्रैल से होगा ये बदलाव


अब राम लला का दर्शन सुबह 6:00 बजे शुरू होकर 11:30 बजे दिन तक चलेगा और दूसरी बेला में 2:00 बजे से शुरू होकर के देर शाम 7:30 बजे तक चलेगा. रामनवमी के पहले तीन अप्रैल से रामलला के दर्शन समय अवधि में बदलाव किया जाएगा जो रामनवमी तक चलेगा. 


श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महामंत्री चंपत राय ने कहा कि रामलला के मंदिर में दर्शन के लिए 2 पाली में दर्शनार्थी जाते हैं. प्रातः 7:00 बजे से और 11:00 बजे तक रामलला का दर्शन होता है. सेकंड शिफ्ट में दोपहर 2:00 बजे से 6:00 बजे तक रामलला का दर्शन आम जनमानस को मिलता है.


रामनवमी के दौरान रोजाना पहुंच सकते हैं इतने श्रद्धालु 


रामनवमी के 3 दिन पहले से ही 10 से 15 लाख श्रद्धालुओं का प्रतिदिन आने का अनुमान है. ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या को ध्यान में रखते हुए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट और प्रशासन के साथ सहमति पूर्वक 3 घंटे का समय दर्शन के लिए बढ़ाया गया है. ट्रस्ट की प्राथमिकता है कि अयोध्या आने वाले हर श्रद्धालु को रामलला का दर्शन हो किसी को भी वापस ना जाना पड़े इसलिए दर्शन अवधि बढ़ाई गई है.


इसे भी पढ़ें:


Varanasi News: केस से नाम हटाने की एवज में रिश्वत मांग रहा था दारोगा, एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथों दबोचा