Chitrakoot News: चित्रकूट (Chitrakoot) में पूरे साल धार्मिक क्रियाकलाप तो चलते रहते हैं, लेकिन योगी सरकार के रामनवमी में विशेष तौर पर पूरे प्रदेश में रामायण पाठ और अन्य धार्मिक क्रियाकलापों के आदेश के बाद साधु संत श्रद्धालुओं में खासा उत्साह है, जिसको लेकर अब धर्म नगरी में भक्ति का खुमार और बढ़ गया है. चैत्र मास की नवरात्रि शुरू हो चुकी है. सीएम योगी ने नवरात्रि के अवसर पर प्रदेश के सभी जिलों में रामचरितमानस का पाठ कराने के निर्देश दिए हैं जिसके लिए सरकार ने प्रदेश के सभी जिलों को बजट भी जारी कर दिया है. 


चित्रकूट में नवरात्रि के पहले दिन से ही सभी धार्मिक स्थलों पर रामचरितमानस और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है. वैसे तो नवरात्रि के दिनों में चित्रकूट के सभी धार्मिक स्थलों पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता था, लेकिन इस बार सीएम योगी की सराहनीय पहल के चलते बढ़े ही धूमधाम से मठ मंदिरों में रामचरितमानस और दुर्गा सप्तशती का पाठ किया जा रहा है.


कईं धार्मिक कार्यक्रमों का किया जाएगा आयोजन
नवरात्र के पहले दिन पर्यटन विभाग की तरफ से जिले के कई स्थानों पर कई धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है जिसमें रामघाट में रामजन्म आयोजन, शोभायात्रा और मंडलीय द्वारा अखंड रामायण का पाठ किया जा रहा है और शोभा यात्रा में सैकड़ों की तादाद में साधु संत और श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया है और धूमधाम से शुभा यात्रा निकाली है.


इसके साथ ही प्राचीन वाल्मीकि आश्रम के आसावरा माता मंदिर में दुर्गा सप्तशती का पाठ और देवी जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. वहीं राम घाट पर गंगा आरती के समय रामधुन सांस्कृतिक कार्यक्रम और दीपदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. 


इन आयोजनों में श्रद्धालु बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की इस पहल की जमकर सराहना कर रहे हैं. जो श्रद्धालु चित्रकूट दर्शन के लिए आए हैं. वह मठ मंदिरों में हो रहे रामचरितमानस को सुनकर काफी प्रसन्न नजर आ रहे हैं. मुख्यमंत्री की इस पहल के लिए उन्हें धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं.


वहीं साधु संतों की माने तो रामचरितमानस का प्रकाशन रामनवमी में हुआ था, जिसको लेकर योगी सरकार के रामचरितमानस रामायण पाठ और दुर्गा पाठ का 9 दिनों तक करवाया जाना बेहद सराहनीय है. साधु संतों श्रद्धालुओं समेत स्थानीय लोगों में इसको लेकर काफी उत्साह देखने को मिल रहा है.


यह भी पढ़ें:-


UP Politics: ओम प्रकाश राजभर बोले- 'बंगाल जाएंगे तो स्टूल, मायावती के पास मिलेगी कुर्सी', गठबंधन पर कही बड़ी बात