Uttar Pradesh News: रामनवमी (Ram Navami 2023) पर इस बार यूपी के अयोध्या में पर्यटन विभाग (Tourism Department) की तरफ से राम भक्तों को विशेष तोहफा दिया जा रहा है. इस बार राम भक्त हेलीकॉप्टर के माध्यम से पूरी अयोध्या (Ayodhya) को देख सकेंगे. उत्तर प्रदेश राज्य पर्यटन विकास निगम लिमिटेड और हेरिटेज एविएशन द्वारा अयोध्या में दर्शनार्थियों के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू की गई है. रामनवमी के शुभ अवसर पर 29 मार्च से यह सेवा शुरू होगी जो अगले 15 दिनों तक चलेगी. इस हेलीकॉप्टर में एक बार में 7 दर्शनार्थी अयोध्या का भ्रमण कर सकेंगे. प्रत्येक दर्शनार्थी का एक बार का किराया 3000 रुपया होगा. 


इस पूरी सेवा को देख रहे राज्य पर्यटन विकास निगम के अधिकारी अक्षय नागर कहते हैं कि यह 2024 में रामलला के भव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले का रिहर्सल भी है. हेरिटेज एविएशन वैष्णो देवी, प्रयागराज और कुंभ समेत देश के कई स्थानों पर अपनी सेवाएं दे चुकी है. अगर यात्रियों की संख्या बढ़ती है तो हेलीकॉप्टर की संख्या बढ़ाई जाएगी और यह सेवा नियमित रूप से जारी रहेगी. सुबह 9 बजे से शाम को सूर्य ढ़लने के पहले 6 बजे तक यह सेवा यात्रियों को मिलेगी. अयोध्या के लिए यह पहली और सबसे बड़ी शुरुआत है.


टिकट बुकिंग शुरू
राज्य पर्यटन विकास निगम अधिकारी अक्षय नागर ने आगे कहा कि रामनवमी के अवसर पर पहली बार अयोध्या में हेलीकॉप्टर चलाया जाएगा. एक बार में 7 लोग हेलीकॉप्टर पर सफर कर सकेंगे और एक व्यक्ति का किराया ₹3000 होगा. टिकट की बुकिंग अभी से ही प्रारंभ हो गई है. हेलीकॉप्टर चलाने का प्लान राम भक्तों की इच्छा पर निर्भर करेगा, क्योंकि अभी इसे 15 दिनों तक चलाया जाएगा, लेकिन बढ़ते श्रद्धालुओं की अगर मांग होती है तो यह निरंतर चलता रहेगा. यह सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5:30 बजे तक चलाया जाएगा. पहले यह कैलाश मानसरोवर में किया है, कुंभ में किया है, माता वैष्णो देवी में किया गया है और अब अयोध्या में चलाया जाएगा.


किया जा सकता है परमानेंट
अक्षय नागर ने कहा कि, पर्यटन विकास निगम इसे हेरिटेज अधिवेशन के सहयोग से कर रहा है. उनके सब प्रोफेशनल पायलट उसको चलाएंगे. राम नवमी के अवसर पर इसे पहली बार अयोध्या में आयोजित किया जा रहा है. एक बार में 7 लोग सवारी करेंगे. टिकट बिक्री शुरू हो चुकी है और समय में और टिकट बिकेगी. जैसे-जैसे लोग आते जाएंगे वैसे वैसे टिकट बेचे जाएंगे . अयोध्या इस प्रकार से विकसित हुआ है कि इसका दर्शन कराने के लिए इससे बढ़िया सौभाग्य हमें भी नहीं मिलेगा. हम लोगों ने सोचा कि अच्छा सौभाग्य है. पहले पायलट प्रोजेक्ट के रूप में इसको शुरू कर रहे हैं. व्यवसाय के तौर पर इसकी सफलता को देखते हुए हम परमानेंट बेसिस पर आगे करेंगे.


UP Politics: उपचुनाव के एलान से पहले यूपी को केंद्र सरकार का तोहफा, इन इलाकों को होगा बड़ा फायदा