Ayodhya News: श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामनवमी को खास बनाने जा रहा है क्योंकि अपने भव्य दिव्य मंदिर में विराजमान होने के पहले अस्थाई मंदिर में ये उनकी आखिरी नवमी है. इसके लिए जन्मोत्सव समिति का गठन किया गया है, जो श्री राम नवमी के अवसर पर मैराथन रामलला के लिए दौड़ 'रन फॉर राम' और साइकिल रेस प्रतियोगिता का आयोजन करेगा. इसके लिए समिति की ओर से तैयारियां भी शुरू कर दी गईं हैं.
22 मार्च को सुबह 6 बजे भजन संध्या स्थल नयाघाट से दोनों दौड़ का आयोजन प्रस्तावित है. मैराथन प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों से प्रथम 20 विजेताओं को 1100 से लेकर 21000 रुपये और साइकिल प्रतियोगिता में महिला और पुरुष दोनों वर्गों से प्रथम 10 विजेताओं को 11सौ से लेकर 51सौ रुपये तक के पुरस्कार दिए जाएंगे. इसी तरह नौकायन, तलवारबाजी जैसी प्रतियोगियों के साथ भजन और सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी धूम होगी.
बेहद भव्य राम नवमी मनाने की तैयारी
अयोध्या में इस बार श्री राम जन्मोत्सव बहुत ही भव्य और दिव्य मनाने की तैयारियों अभी से ही शुरू कर दी गई हैं. इसके लिए ट्रस्ट ने श्रीराम जन्म महोत्सव के दस दिवसीय आयोजन के निमंत्रण पत्र बांटने का काम भी शुरू कर दिया है. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है कहीं-कहीं तो पुरानी परंपराओं के अनुसार निमंत्रण में हल्दी और अक्षत देकर आमंत्रित किया जा रहा है. 21 से 30 मार्च तक चलने वाले आयोजन की सूची संचार के विभिन्न माध्यमों द्वारा सार्वजनिक की जा रहा है.
जानें क्या खास कार्यक्रम होंगे?
कार्यक्रम का शुभारंभ नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर मतगजेंद्र भगवान का पूजन कर रामकोट की परिक्रमा के साथ होगा. निमंत्रण पत्र में कार्यक्रमों का सिलसिलेवार ब्यौरा लिखा है. सांस्कृतिक कार्यक्रम रोजाना दोपहर 4 बजे से रात 10 बजे तक आयोजित होगा, जिसमें नवाह मानस पाठ प्रतिदिन 8 से 12 बजे तक, श्री राम कथा प्रवचन नित्य शाम 4 बजे से 6 बजे तक, संगीत कार्यक्रम शाम 6 बजे से 10 बजे तक होने है. 22 मार्च की सांध्य बेला में चैती सोहर 23 मार्च को बधाई पालना और मंगल गीत अवनद्ध वाद्य की प्रस्तुतियां होंगी, 26 मार्च को कवि सम्मेलन, 27 मार्च ध्रुपद गायन, 28 को समैया गान प्रस्तावित है.
ये सभी कार्यक्रम राम की पैड़ी पर आयोजित होने हैं. इसी तरह क्रीडा समारोह प्रतिदिन 5:30 बजे से रात्रि 9 तक आयोजित होना है. जिसका उद्घाटन 22 मार्च को शाम 4 बजे होगा. इसके बाद योगाभ्यास नित्य प्रातः 5:30 बजे, रन फॉर राम मैराथन 22 मार्च सुबह 6:30 बजे, तलवारबाजी 22 से 23 मार्च प्रातः 7 बजे, खो-खो 22 से 23 मार्च शाम 4 बजे, कबड्डी 24 से 25 मार्च 7 बजे, आत्या-पात्त्या 24 से 25 मार्च 7 बजे, वॉलीबॉल 26 से 27 मार्च 7 बजे, नौकायन 26 मार्च दोपहर 3 बजे, मलखम 22 से 27 मार्च 7 बजे भजन संध्या स्थल पर आयोजित होगा.
ट्रस्ट ने शुरू की तैयारी
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय ने कहा कि नवोदित कलाकारों के माध्यम से कथाएं नए कथाकार एक दिन एक विषय पर दूसरे दिन दूसरे कथाकार दूसरे विषय पर तो इस प्रकार भजन संध्या संगीत खेलकद परिक्रमा ऐसे कुछ विधाएं जोड़ी गई हैं. संत महात्माओं के स्थानीय कार्यकर्ताओं की टोलियां बनाई गई हैं वह अपना अपना काम कर रही है.
ये भी पढ़ें- Swara Bhasker Wedding: अखिलेश यादव ने स्वरा भास्कर के साथ शेयर की तस्वीर, फहद अहमद पर कही ये बात