UP News: रामनवमी पर मुस्लिम महिलाओं ने उतारी श्रीराम की आरती, बोलीं- 'धर्म बदलने से न पूर्वज बदल...'
Ram Navami Celebration in Varanasi: रामनवमी के अवसर पर वाराणसी में मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्री राम की आरती उतारी. साथ ही भगवान के जन्मोत्सव के पर मुस्लिम महिलाओं ने सोहर गाकर सबको बधाई दी.
UP News: रामनवमी के अवसर पर गुरुवार को वाराणसी (Varanasi) में कुछ खास हुआ. मुस्लिम महिला फाउंडेशन और विशाल भारत संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में मुस्लिम महिलाओं ने यहां श्रीराम की आरती की और सोहर (जन्मोत्सव गीत) गाकर सबको बधाई दी.
इस दौरान नाजनीन अंसारी ने कहा, 'धर्म बदलने से न पूर्वज बदल सकते हैं, न मातृभूमि और न ही पूर्वजों के भगवान राम. जब तक हमारे पूर्वज भगवान राम के नाम से जुड़े थे तब तक दुनिया में सम्मान की दृष्टि से देखा जाता था. अब लोग शक की दृष्टि से देखते हैं. हम जड़ों से जुड़े रहेंगे तो हमारा सम्मान बना रहेगा.'
'मुस्लिम बेटियों को जीने का अधिकार मिले'
रामनवमी के मौके पर मुस्लिम महिलाओं ने भगवान राम से कामना की कि आदि विश्वेश्वर मंदिर परिसर औरंगजेब के कलंक से मुक्त हो जाए और स्वयंभू ज्योतिर्लिंग पर जल्दी पूजा शुरू हो. साथ ही समस्त भारत के लोग अपने पूर्वजों, परंपराओं, मातृभूमि से जुड़कर रहें. इसके साथ ही मुस्लिम महिलाओं ने भगवान श्रीराम और माता जानकी से ये मन्नत भी मांगी कि दुनिया भर में मुस्लिम बेटियों को उनका जीने का अधिकार मिले. साथ ही हलाला जैसी कुरीति खत्म हो.
रामजी की आरती से कोई भी धर्म खतरे में नहीं
वहीं मुस्लिम महिला फाउंडेशन की जिलाध्यक्ष रजिया सुल्ताना ने कहा कि हम सभी के पूर्वज एक हैं. हमें नफरत नहीं बल्कि मोहब्बत के संस्कार मिले हैं. इसलिये हम भारतीय संस्कृति का पालन कभी नहीं छोड़ेंगे. हमने रोजा भी रखा है रामजी की आरती भी कर रहे हैं. इससे मोहब्बत फैलेगी और कोई भी धर्म खतरे में नहीं पड़ेगा. बता दें राम नवमी के त्योहार के दिन को भगवान राम के जन्मोत्सव के रूप में मनाया जाता है. इस दिन भगवान राम के बाल रूप की पूजा की जाती है.
UP Nagar Nikay Chunav 2023: यूपी में नगर पालिका की कौन सी सीट किसके लिए आरक्षित, यहां जानें डिटेल