(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Ram Rajya Rath Yatra will reach ayodhya on saturday started from rameshwaram
लखनऊ, एबीपी गंगा। शिवरात्रि के शुभ अवसर पर रामेश्वर से निकली 'रामराज्य रथयात्रा' रामनवमी यानि शनिवार को अयोध्या पहुंच जाएगी। इस दौरान संत समाज इसका स्वागत करेगा। रथयात्रा के समापन के मौके पर संत समाज की सभा होगी। माना जा रहा है कि इस दौरान राम मंदिर के निर्माण को लेकर मांग उठेगी। बता दें कि रामेश्वरम से निकली ये यात्रा 9 राज्यों और तीन दर्जन शहरों से होते हुए करीब करीब नौ हजार किलोमीटर की यात्रा तय करके रामनगरी (अयोध्या) पहुंच रही है।
‘राम राज्य रथयात्रा’ का आयोजन श्री रामदास मिशन यूनिवर्सल सोसाइटी की ओर से किया गया है। यात्रा में स्वामी कृष्णानंद सरस्वती और शक्ति शांतानंद महर्षि की मुख्य भूमिका है। हालांकि, यात्रा में मंदिर आंदोलन से जुड़े संतों-धर्माचार्यों और विश्व के अलावा हिंदू परिषद (विहिप) की भी सक्रिय भूमिका रही है। इसकी मांगें भी वही हैं, जो की विहिप की रही हैं।
बता दें कि मंदिर आंदोलन को लेकर राजनीतिकरण के आरोप न लगे, इसके लिए प्रयागराज की धर्म संसद में फैसला किया गया था कि आम चुनाव के दौरान इस मुद्दे पर कोई आंदोलन नहीं होगा।