अयोध्या: अयोध्या में श्री राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण समिति की दो दिवसीय बैठक आज से शुरू होगी. ये आज व कल होनी है. समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र की अगुवाई में बैठक होगी. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य भी बैठक में शामिल होंगे. आज यानी रविवार को दोपहर तीन बजे सर्किट हाउस ये आयोजित की जाएगी. जानकारी के मुताबिक, सुबह 10 राम जन्मभूमि परिसर में मंदिर निर्माण स्थल का निरीक्षण करने का भी कार्यक्रम है. वहीं, दूसरी तरफ जो सदस्य बैठक में किन्ही कारणों से शामिल नहीं हो सकते, वह वर्चुअल तरीके से बैठक में शामिल होंगे. वीडियो से जुड़ने के लिए लिंक उनको समय से पहले ही भेजा जाएगा. नृपेंद्र मिश्रा निर्माण कार्य का निरीक्षण और भावी योजना पर मंथन के लिए अयोध्या आ रहे हैं. वे दो दिन अयोध्या में ही रहेंगे.
2024 तक मंदिर निर्माण का लक्ष्य
बता दें कि, राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के मुताबिक, साल 2024 तक राम मंदिर निर्माण के पूरा होने का लक्ष्य है. वहीं, कोविड-19 में हुई देरी की भरपाई के लिए दो शिफ्टों में 18 से 20 घंटे काम चल रहा है. उन्होंने आगे कहा कि 400 फीट लंबे और 300 फीट चौड़े क्षेत्र में लगभग 6 लेयर पड़ चुकी हैं.
इन पत्थरों का होगा इस्तेमाल
मंदिर की भव्यता को बढ़ाने के लिए अलग-अलग हिस्सों के लिए तरह-तरह के पत्थरों का इस्तेमाल किया जाएगा. मंदिर का बेस प्लिंथ, शिखर सहित मंदिर व परकोटे तीनों में अलग-अलग पत्थरों का प्रयोग होगा. मंदिर का बेस प्लिंथ के लिए 4 लाख क्यूबिक पत्थर मिर्जापुर की खदानों का उपयोग में लाया जाएगा जबकि बेस प्लिंथ पर शिखर सहित अन्य कार्य राजस्थान के बंशी पहाड़पुर के पत्थरों से होगा. इसके लिए 1 लाख घन फिट पत्थर अब तक तराशे जा चुके हैं. वहीं पूरे मंदिर की सुरक्षा के लिए 5 एकड़ भूमि के चारों तरफ परकोटे का निर्माण होगा, जिसमें किन पत्थरों का प्रयोग होगा इस पर सहमति नहीं बन पाई है, लेकिन पांच अलग-अलग तरह के पत्थरों को प्रयोग करने पर मंथन जारी है.
ये भी पढ़ें.
Kanpur: मृतकों के नाम पर जारी किये रेमडेसिविर इंजेक्शन, घोटाले की जांच के लिये कमेटी बनी