अयोध्या: राम मंदिर निर्माण के लिए आज बड़ा दिन है. श्री राम जन्मभूमि मंदिर निधि समर्पण अभियान शुक्रवार से अयोध्या में शुरू हो गया. राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद धन संग्रह करेगा, जिसकी शुरुआत राम नगरी अयोध्या में 400 स्थानों से हुई. 400 स्थानों से टोलियां निकलकर राम मंदिर निर्माण के लिए धन एकत्र करेंगी. शहर के मैत्री मंडप में आयोजित कार्यक्रम में श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने 51 हजार रुपये का चेक देकर समर्पण निधि महाअभियान की शुरुआत की.


42 दिनों तक चलेगा अभियान
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि ये अभियान आज 15 जनवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक यानी 42 दिनों तक चलेगा. उन्होंने बताया कि राम मंदिर निर्माण में सहयोग के लिए पूरे देश से आह्वान किया है. लोग राम मंदिर निर्माण में धन सहयोग कर पुण्य के भागी बनें.


अभियान से जुड़ चुके हैं एक लाख से अधिक कार्यकर्ता
डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि एक लाख से अधिक कार्यकर्ता इस अभियान से जुड़ चुके हैं, जो 11 करोड़ परिवारों और 5 लाख गांवों तक जाएंगे. प्रत्येक घर के व्यक्तियों से मिलकर सदस्य राम मंदिर के लिए समर्पण का आग्रह व्यक्त करेंगे जो जिसकी श्रद्धा होगी उतना समर्पण करेगा. समर्पण के लिए चार माध्यम है एक 10 रुपये का कूपन है, एक 100 रुपए का कूपन है, एक 1000 रुपये का कूपन है. इसके अलावा जो चेक या नगद धनराशि देगा उसको रसीद दी जाएगी.


आयकर में मिलेगी छूट
डॉ अनिल मिश्रा ने बताया कि समर्पण निधि देने वालों को आयकर की धारा 80G में छूट भी मिलेगी, इसके लिए उनको पैन कार्ड की एक फोटो कॉपी पहले देनी होगी. इसके अतिरिक्त 20 हजार रुपये तक ही नगद स्वीकार होगा, इसके बाद फिर चेक के जरिए ही समर्पण विधि ली जाएगी. इसके अलावा जो सेलिब्रिटी व्यक्ति हैं उनसे भी कार्यकर्ता मिलकर समर्पण निधि लेने का प्रयास करेंगे. इसके लिए लिस्ट भी तैयार कर ली गई है.


ये भी पढ़ें:



राम मंदिर निर्माण के लिए चंदा अभियान की शुरुआत, राष्ट्रपति कोविंद ने दिया पांच लाख रुपये का चेक


Birthday Special: जानें- पहली बार कहां हुई थी अखिलेश और डिंपल की मुलाकात, पढें- लव-लेटर वाला किस्सा