Ram Temple Updates: अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Temple) का काम तेज से चल रहा है. अब एक बार फिर राम जन्मभूमि (Ram Janmabhoomi) निर्माण स्थल को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. जिसमें बताया गया है कि निर्माण स्थल पर एक जून को पहला पत्थर रखा जा सकता है. नींव का काम पूरा होने के बाद अब पत्थरों का काम जून से शुरू होगा. 


सीएम को भेजा जाएगा आमंत्रण
राम जन्मभूमि निर्माण स्थल पर एक जून को पहला पत्थर रखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस मौके पर मुख्यमंत्री को तीर्थ क्षेत्र न्यास की तरफ से आमंत्रण भेजा जाएगा. साथ ही कई साधु संत भी कार्यक्रम में मौजूद रहेंगे. न्यास की कोशिश है कि दिसंबर 2023 तक गर्भगृह का काम पूरा कर लिया जाए.


Sultanpur News: पूर्व मंत्री सोमनाथ भारती की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, MP-MLA कोर्ट ने जारी किया वारंट


मंदिर निर्माण कार्य में पत्थर बिछाने का कार्य किया जा रहा है और अब तक 5 लेयर बिछाया जा चुका है. इसे 7 लेयर तक बिछाया जाना है और यह काम जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. जिसके बाद अगले महीने जून से गर्भगृह का पत्थर लगाने का काम शुरू किया जाएगा.


बनेंगे 6 मंदिर
मंदिर निर्माण कार्य के साथ-साथ चारों तरफ परकोटा बनाया जाएगा. परकोटे में 6 मंदिर बनाए जाएंगे, जिसमें एक मां सीता का मंदिर रहेगा. बाकी का जो मंदिर है, उसपर ट्रस्ट विचार कर रहा है. भगवान रामलला की गर्भगृह में लगने वाले पत्थरों को बंसी पहाड़पुर से लाया जा रहा है और उसकी नक्काशी भी वहीं की जा रही है, जिससे मंदिर के निर्माण कार्य की गति में कमी न हो.


ये भी पढ़ें-


Swatantra Dev Singh के नेता सदन बनने पर BJP प्रदेश अध्यक्ष के लिए तेज हुई हलचल, इन नामों की है चर्चा