UP News: दीपोत्सव के अवसर पर राम की नगरी अयोध्या (Ayodhya) दुल्हन की तरह सजी नजर आएगी. निर्माणाधीन राम मंदिर और परकोटे को प्रकाश के साथ फूलों से सजाया जाएगा. मंदिर में चल रही फिनिशिंग की जगह पर विशेष प्रकार के दीपक जलेंगे. जन्मभूमि पथ और रामपथ को भी लाइट से सजाया जाएगा. राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के सदस्य अनिल मिश्र ने बताया कि मंदिर में दीपक निश्चित रूप से जलाया जाएगा. लेकिन कुछ स्थान अभी ऐसे हैं जहां फिनिशिंग का काम चल रहा है, इसलिए वहां विशेष प्रकार का दीपक जलाया जाएगा. उन्होंने बताया कि राम जन्मभूमि पथ भी आकर्षण का केंद्र बनेगा.


दीपोत्सव के दौरान दुल्हन की तरह अयोध्या का श्रंगार


अनिल मिश्र ने जानकारी दी कि राम जन्मभूमि मंदिर के प्रवेश द्वार समेत भूतल के 14 दरवाजे बनकर तैयार हो गए हैं. फिलहाल फिनिशिंग का काम हो रहा है. यही नहीं भूतल के ऊपर का तल भी तेजी से बन रहा है. अब तक 14 से 15 फीट खंभे बनकर तैयार हो गए हैं यानी दीपोत्सव पर अयोध्या ही नहीं श्री राम जन्मभूमि मंदिर भी रोशनी से जगमगा रहा होगा और फूलों की खुशबू फैल रही होगी.


जान लें राम मंदिर निर्माण के कार्य का ताजा अपडेट 


उन्होंने राम मंदिर निर्माण के कार्य प्रगति की जानकारी देते हुए बताया कि रामलला की प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम तक भूतल के ऊपर का तल भी बहुत हद बना दिखाई देगा और मंदिर का शिखर भी नजर आने वाला है. सिंह द्वार के ऊपर का पहला नृत्य मंडप बनकर तैयार हो गया है. दूसरी मंजिल का कार्य भी प्रगति पर है. प्रवेश द्वार को र्शनार्थियों के लिए भव्य रूप दिया जाएगा. अनिल मिश्र के मुताबिक तीन मंडप तैयार करने में लार्सन ऐंड टुब्रो और टाटा के इंजीनियर्स लगे हुए हैं. आने वाले दिनों में राम मंदिर का भव्य और दिव्य स्वरूप दिखाई पड़ेगा. 


UP Politics: कांग्रेस-सपा की तकरार पर संजय निषाद का तंज, बोले- ये दल एक-दूसरे के खून के प्यासे