Ramcharitmanas Controversy: रामचरितमानस (Ramcharitmanas) को लेकर छिड़े सियासी घमासान के बीच रामजन्मभूमि न्यास के कार्यकारी अध्यक्ष रामविलास वेदांती (Ramvilas Vedanti) का कड़ा बयान सामने आया है. उन्होंने इस पूरे विवाद के पीछे अंतरराष्ट्रीय षडयंत्र को जिम्मेदार ठहराया है. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि इसके लिए आतंकवादियों द्वारा भी फंडिंग की गई है. ये हिन्दुओं को हिन्दुओं से लड़ाने की साजिश है, जिसमें अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने भी आतंकियों से पैसा लिया है.
रामविलास वेदांती ने कहा कि रामचरित मानस को लेकर समाजवादी पार्टी पर निशाना साधा और इसके पीछे अंतर्राष्ट्रीय साजिश को बड़ी वजह कहा. वेदांती ने कहा कि इस विवाद के पीछे अंतरराष्ट्रीय षड़यंत्र है, जिसके लिए आतंकियों ने फंडिंग की है. ये हिन्दुओं को हिंदुओं से लड़ाने की साजिश है जिसमें अखिलेश यादव भी हैं, जिन्हें आतंकवादियों से पैसा लिया. इस साजिश में सपा के साथ कांग्रेस, आप व बसपा भी शामिल हैं.
स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल में डालने की मांग
रामविलास वेदांती झांसी पहुंचे थे जहां मड़िया महादेव मंदिर में उन्होंने भगवान के दर्शन किए. इस दौरान पत्रकारों से बात करते हुए रामविलास वेदांती ने स्वामी प्रसाद मौर्य को जेल में डालने तक की बात कही. उन्होंने कहा कि जो लोग धार्मिक भावनाओं को आहत करते हैं उनके खिलाफ कड़ा कानून बनाया जाना चाहिए, रामविलास वेदांती ने स्वामी प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि उन्हें अब अब तिहाड़ या फिर नैनी जेल में डाल देना चाहिए.
वेदांती ने कहा कि मुस्लिम तुष्टिकरण की राजनीति में विफल होने के बाद अखिलेश यादव, सोनिया गांधी, राहुल गांधी, पी.चिदंबरम, कपिल सिब्बल, केजरीवाल, संजय सिंह ने एक मीटिंग कर हिंदुओं को आपस में लड़ाने के लिए धार्मिक आस्था को समाप्त करने की साजिश रची है. रामचरितमानस और तुलसीदास पर कीचड़ उछालने में अंतरराष्ट्रीय हिन्दू विरोधी गिरोह का हाथ है. इस गिरोह में सपा, बसपा, कांग्रेस व आप के लोग शामिल हैं. ये लोग अपनी राजनीति के लिए हिंदुओं को आपस में लड़ाने की साजिश रच रहे हैं.
वेदान्ती ने कहा कि वह पहली बार मड़िया मंदिर आये हैं. इस मंदिर का सौंदर्यीकरण होना चाहिए. इसके लिए वह प्रधानमंत्री, मुख्यमंत्री व गृहमंत्री से चर्चा करेंगे. वार्ता के दौरान बजरंगदल नेता विनोद अवस्थी, अतुल मिश्रा सहित अन्य हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे
UP: लखनऊ में सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द, खुद की शादी के लिए गए हैं तो है ये खबर