Rama Navami 2024: रामनवमी के दिन रामलला का होगा सूर्यभिषेक, पूरे अयोध्या में लगेंगे 100 एलईडी स्क्रीन
UP News: अयोध्या में रामनवमी इस बार बेहद खास होने वाली है. इस बार रामनवमी पर 12 बजे मुहुर्त के समय रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा. इसी दिन रामलला का सूर्य अभिषेक भी होगा.
Ayodhya News: अयोध्या में इस बार की रामनवमी बेहद खास होने वाली है. लंबे समय के बाद अपनी जन्मभूमि पर बने भव्य मंदिर में राम लला भव्य तरीके से अपना जन्मदिन मनाएंगे. इसके लिए रंगोली के साथ पूरे मंदिर को फूलों से सजाया जाएगा तो रात में रंग बिरंगी लाइटों से पूरा मंदिर जगमगाएगा. लेकिन जन्मदिन के दिन सबसे खास वह क्षण होगा जब बाल राम लला के ललाट पर सूर्य की किरण पड़ेगी और जन्मोत्सव के समय उनका सूर्य अभिषेक होगा. इसके लिए सीबीआरआई रुड़की के वैज्ञानिक अयोध्या में मौजूद हैं और श्री राम जन्मभूमि मंदिर में बाकायदा इसका ट्रायल चल रहा है.
इस बार रामनवमी का सबसे खास आकर्षण रामलला का होने वाला सूर्य अभिषेक होगा. रामनवमी पर 12 बजे अभिजीत मुहूर्त पर जब रामलला का जन्मदिन मनाया जाएगा उस समय उनके मस्तक पर सूर्य की किरणें पड़ेगी यह उनके मस्तक पर तिलक के रूप में दिखाई देने वाली है. इसके लिए ऑप्टो मैकेनिकल सिस्टम का प्रयोग किया जाएगा और इसी सिस्टम से सूर्य की किरण को डाइवर्ट कर रामलला के ललाट पर डाला जाएगा और रोशनी को डाइवर्ट करने के लिए मंदिर के द्वितीय तल पर लगे तीन लेंस और दो दर्पण प्रयोग में लिए जाएंगे और इसी प्रयोग के जरिए सूर्य किरण से रामलाल का अभिषेक होगा.
पूरे अयोध्या में लगेगी 100 एलईडी स्क्रीन
नृपेंद्र मिश्रा जो अध्यक्ष है राम मंदिर निर्माण समिति के उन्होंने बताया कि रामनवमी में यह भी प्रयास किया जा रहा है कि लगभग 12:00 बजे अभी पूरी तरह से निश्चित समय तो नहीं कहा जा सकता. लेकिन भगवान के माथे पर सूर्य की किरण पड़े सूर्य की किरण सीधे गर्भगृह में पहुंचे इसका पूरी तरीके से कार्य चल रहा है वैज्ञानिक भी बोल रहे है, यदि कार्य पूर्ण हो गया तो फिर सूर्य किरण की व्यवस्था भी की जा रही है. यह सब कुछ मंदिर में ही होगा ऐसा नहीं है बल्कि पूरे अयोध्या में लगभग 100 एलईडी स्क्रीन लगेंगे. यहां पर जिससे सभी श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं. इसका प्रयास किया जा रहा है, यदि सूर्य किरण सारी वैज्ञानिक आवश्यकता है पूर्ण हो जाती है तो निश्चित यह कार्यक्रम किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: गले में चप्पल डालकर निर्दलीय प्रत्याशी कर रहे प्रचार, कहा- 'अलीबाबा चालीस चोरों का दल है NDA'