दिवाली के मौके पर अयोध्या में इस बार भी दीपोत्सव का आयोजन हो रहा है. योगी सरकार इस साल पांचवां दीपोत्सव मनाने जा रही है. उधर, पिछले 8 वर्षों से प्रधानमंत्री और देश की तरक्की के लिए अनुष्ठान कर रहे रामादल ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को निमंत्रण भेजा जा रहा है. पहले रामलला को प्रधानमंत्री का आमंत्रण पत्र समर्पित किया गया है. कल यही पत्र प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा.


रामादल ट्रस्ट की तरफ से विराजमान रामलला को प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास के माध्यम से एक पत्र समर्पित किया गया है. पत्र आज रामलला के परिसर में विराजमान रामलला के चरणों में रहेगा. कल यही आमंत्रण पत्र प्रधानमंत्री को भेजा जाएगा. रामगढ़ ट्रस्ट की तरफ से प्रधानमंत्री से निवेदन किया गया है कि यदि वह दीपोत्सव के मौके पर अयोध्या आते हैं तो ऐसे में रामादल ट्रस्ट पर भी आए जहां पर उनके उन्नति और प्रगति के लिए अनुष्ठान चलाया जा रहा है. निमंत्रण पत्र में प्रधानमंत्री से अपील की गई है प्रधानमंत्री के दीर्घायु और भारत के नव निर्माण हेतु पिछले 8 वर्षों से अनुष्ठान चल रहा है जिसमें राम आदर्श ट्रस्ट के द्वारा राम की पैड़ी पर स्थापित यज्ञ वेदी अपने यजमान की प्रतीक्षा में है.


रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत कल्कि राम ने कहा कि प्रधानमंत्री के उत्तम स्वास्थ्य दीर्घायु के लिए धार्मिक अनुष्ठान पिछले 8 वर्षों से चल रहा है. सोशल मीडिया के माध्यम से सूचना मिली है कि प्रधानमंत्री दीपोत्सव में शिरकत कर सकते हैं. पिछले वर्ष जब प्रधानमंत्री भूमि पूजन में आए थे उस समय कोरोना का चल रहा था इस वजह से रामा दल ट्रस्ट की तरफ से उन्हें आमंत्रित नहीं किया जा सका था. उन्होंने कहा कि पीएम एक बार फिर अयोध्या आ रहे हैं तो ये पत्र रामलला को समर्पित किया जा रहा है.


वही, रामलला के प्रधान पुजारी आचार्य सत्येंद्र दास ने कहा कि कल्कि राम जी का अनुष्ठान चला रहे है प्रधानमंत्री दीर्घायु रहें यशस्वी बने देश का विकास हो. इसी उद्देश्य से रामादल ट्रस्ट पर अनुष्ठान चलता रहता है.



ये भी पढ़ें:


केशव मौर्य का हमला, कहा- प्रियंका हैं 'ट्विटर वाड्रा', कांग्रेस अपनी सात सीटें बरकरार रख ले तो बड़ी उपलब्धि


भगवान राम की शरण में केजरीवाल! 26 अक्टूबर को अयोध्या आएंगे दिल्ली के मुख्यंमत्री