बागपत: नमाज न पढ़ने पर मदरसे में घुसकर दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई, प्राइवेट पार्ट पर लगी चोट
Baghpat Crime News: बागपत से हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक मदरसे में घुसकर दो छात्रों की बेरहमी से पिटाई. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Ramadan 2025: बागपत जिले के अमीनगर सराय कस्बे में नमाज नहीं पढ़ने पर तीन लोगों ने मरदसे में घुसकर दो छात्रों के साथ मारपीट की, जिससे वह घायल हो गए. इस मारपीट के दौरान आरोपियों ने छात्रों के प्राइवेट पार्ट को भी चोट पहुंचाई. घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गए. मामले में मदरसे के कारी ने नामजद तहरीर देकर पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग की है.
दरअसल, यह पूरा मामला बागपत जिले सिंघावली अहीर थाना क्षेत्र के अमीनगर सराय कस्बे का है. टंकी मोहल्ला स्थित मदरसे में 11 मार्च 2025 की सुबह नमाज नहीं पढ़ने पर तीन लोगों ने छात्र अताउर्ररहमान निवासी फजलपुर और सादाब निवासी पिचौकरा को लात-घूंसों से जमकर मारपीट की. तीनों आरोपी दीवार फांदकर मदरसे में घुस थे.
पिटाई से छात्र घायल
तीनों आरोपियों ने पीड़ित छात्रों के प्राइवेट पार्ट को भी काफी चोट पहुंचाई. शोर सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंच गए, जहां उन्होंने बीच- बचाव करते हुए दोनों छात्रों को आरोपियों से बचाया. इतना ही नहीं हमलावर पीड़ित छात्रों को जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए. दोनों घायल छात्रों को इलाज के लिए पिलाना सीएचसी में उपचार कराया गया.
मारपीट की घटना को उस समय अंजाम दिया गया जब मदरसे में दोनों छात्र पढ़ाई कर रहे थे. मदरसा संचालक कारी उस्मान ने सिंघावली अहीर थाने में आरोपियों के खिलाफ तहरीर देते हुए कड़ी कार्रवाई की मांग की है. इसके बाद मदरसा संचालक ने दोनों छात्रों को सीएचसी में इलाज कराया.
दोनों छात्रों की गलती सिर्फ इतनी थी कि वे सुबह रोजे की सहरी के समय नींद से जागे, सहरी खाने के बाद नमाज पढ़े बिना ही सो गए थे. यह बात आरोपियों को पता चल गई. छात्रों का नमाज न पढ़ना आरोपियों को इतनी नागवार लगी कि इस बात को लेकर उन लोगों ने छात्रों पर हमला कर दिया और बेरहमी से पिटाई की.
पुलिस ने क्या कहा?
इस संबंध में एएसपी एनपी सिंह का कहना है कि घटना की तहरीर मिली है. उन्होंने बताया कि तहरीर के आधार पर सिंघावली अहीर थाना पुलिस से पूरे मामले की जांच कराकर कार्रवाई कराई जा रही है.
ये भी पढ़ें: मानव शर्मा सुसाइड केस: इलाहाबाद HC से आरोपियों को बड़ा झटका, गिरफ्तारी पर रोक की मांग खारिज
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

